Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Stampede Case: आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त भी हटाए गए, दिलीप राव को बनाया गया नया एएससी

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 07:31 AM (IST)

    Delhi Stampede Case नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ मामले में पांच अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक अतिरिक्त डीआरएम और रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त समेत पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में अभी कई अन्य अधिकारी व कर्मी हटाए जा सकते हैं।

    Hero Image
    नई दिल्ली स्टेशन पर 15 फरवरी को 18 लोगों की मौत हुई थी। फोटो- जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) महेश चंद सैनी को भी उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह दिलिप राव जिचकर यहां का नया एएससी बनाया गया है। वह कोटा मंडल एएससी पद पर तैनात थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल प्रभाव से एएससी पद संभालने का आदेश

    रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में रेलवे प्रशासन ने कर्मचारियों की जगह वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की है। मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (यात्री सेवाएं) और नई दिल्ली स्टेशन निदेशक के साथ ही एएससी को पद मुक्त कर दिया है।

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़े कर्मियों में मचा हड़कंप

    रेलवे बोर्ड सैनी को पद से हटाकर जिचकर को तत्काल प्रभाव से दिल्ली मंडल का एएससी पद संभालने का आदेश जारी किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा की जा रही कार्रवाई से दिल्ली मंडल के अधिकारियों और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़े कर्मियों में हड़कंप की स्थिति है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

    भगदड़ में 18 यात्रियों की हुई थी मौत

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए रेलवे प्रशासन ने दो सदस्यीय समिति गठित की है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जांच समिति के सदस्य रेलवे स्टेशन पर तैनात व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान ले रहे हैं।

    अभी कई अन्य कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

    तीन सौ से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज व सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, आरपीएफ के अधिकारियों और कई जवानों के विरुद्ध भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

    यह पता लगाया जा रहा है कि किस स्तर पर लापरवाही हुई। जांच समिति के सदस्य भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए सुझाव भी देंगे।

    ये भी पढ़ें-