Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे कर्मचारी आपातकालीन स्थितियों से कैसे निपटेंगे? मॉक ड्रिल से परखी गई क्षमता

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 07 May 2025 10:18 PM (IST)

    रेलवे ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के शकूर बस्ती स्टेशन पर रेल कर्मियों ने दुर्घटना और आग लगने की स्थिति में राहत और बचाव का अभ्यास किया। कर्मचारियों ने यात्रियों को निकालने प्राथमिक उपचार देने और आग बुझाने का प्रदर्शन किया। दुर्घटना से निपटने को रेलवेकर्मी तैयार हैं। शकूर बस्ती यार्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    आपात स्थिति से निपटने को रेलवेकर्मी तैयार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलवे ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कर्मचारियों को अलर्ट रहने और जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है। बुधवार दोपहर शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों ने ट्रेन दुर्घटना या आग लगने की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना राहत ट्रेन कर्मचारियों, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों और फील्ड वर्करों की सतर्कता और कौशल की जांच के लिए शकूर बस्ती यार्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

    रेलकर्मी ने ऐसे किया अभ्यास

    उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त हुए जनरल कोच से यात्रियों को निकालने, घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने और उन्हें अस्पताल ले जाने का अभ्यास किया। उन्होंने मात्र 10 मिनट के भीतर कोच को वापस पटरी पर ला दिया।

    आग लगने की स्थिति में बचाव और राहत कार्यों का भी प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करके आग बुझाई। ओएचई तार की मरम्मत की गई और 25 मिनट के भीतर रेल सेवा फिर से शुरू कर दी गई।

    यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षित यात्रा करने, कोच की छत पर न चढ़ने तथा यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की चीजें न लेने के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन दिल्ली तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

    स्टेशनों पर प्राथमिक उपचार बॉक्स, व्हील चेयर तथा स्ट्रेचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आपातकालीन लाइट की व्यवस्था करने, फोन कॉल पर उपलब्ध रहने आदि जैसे आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, आप और कांग्रेस ने की तारीफ