Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, आप और कांग्रेस ने की तारीफ
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने इस ऑपरेशन की सराहना की और भारतीय सेना को बधाई दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें सेना पर गर्व है और हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सेना की प्रशंसा की और कहा कि देश उनके साथ है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सराहना मुख्य विपक्षी दलों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने भी की है। दोनों दलों के प्रमुख नेताओं ने इस ऑपरेशन की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई दी है और उसका उत्साहवर्धन भी किया है।
पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार आधी रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफल बनाकर अपनी बहादुरी का परिचय दिया और पाकिस्तान में चल रहे कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।
केजरीवाल ने दी बधाई
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि हमें भारतीय सेना और हमारे बहादुर जवानों पर गर्व है।
आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस हर नागरिक का विश्वास है। हम सब एक साथ हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।
वहीं, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक्स पर कहा, जय हिंद की सेना। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है।
'भारतीय सेनाएं पूरी तरह सक्षम'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं बहुत मजबूत हैं और देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए देश में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने वाले किसी भी व्यक्ति को मुंहतोड़ जवाब देने में भारतीय सेनाएं पूरी तरह सक्षम हैं।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है क्योंकि भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी बहादुर महिलाएं भी मौजूद हैं। जो इस संकट की घड़ी में पुरुष सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।
पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा, "हमारी वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। हमने आतंकवाद की कोख को ही नष्ट कर दिया है, जहां से आतंकवाद जन्मा और पनपा। हमारी सेनाओं को दिल से धन्यवाद और सलाम।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।