Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में हुआ देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला', शीशमहल को लेकर क्या बोले राहुल गांधी? AAP-BJP पर जमकर गरजे

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:10 PM (IST)

    राहुल गांधी ने दिल्ली में सबसे बड़े शराब घोटाले को लेकर AAP और BJP पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद को ईमानदार कहते हैं लेकिन दिल्ली में देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ है। सड़कें टूटी हैं लोग साफ हवा में सांस नहीं ले पाते युवाओं को रोजगार नहीं मिला और विकास का कोई काम नहीं हुआ। राहुल ने कहा कि केजरीवाल ने अपना शीशमहल बनवाया।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने आप और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Election 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। राहुल गांधी ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा केजरीवाल खुद को सबसे बड़ा ईमानदार कहते हैं। वे खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। ये तो जनता तय करेगी या बताएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस अपना शीशमहल बनवाया

    राहुल गांधी ने कहा वे अलग तरह की राजनीति करने की बात कहकर आये थे। लेकिन देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ। सड़कें टूटी हैं और दिल्ली के लोग साफ हवा में सांस नहीं ले पाते हैं। युवाओं को रोजगार नहीं दिया। विकास का कोई काम नहीं किया। बस अपना शीशमहल बनवाया। अब वे शीशमहल की राजनीति करते हैं। कहा केजरीवाल के मन मे जो भी आता है कह देते हैं। जब दिल्ली में दंगे हुए तो केजरीवाल गायब हो गए थे। 

    पिछले 10 साल से बहुत बुरे दौर से गुजर रहे दिल्ली वाले

    राहुल गांधी ने कहा दिल्ली के लोग पिछले 10 साल से बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। राहुल ने कहा प्रेस वाले हमारे मित्र नहीं। ये बेरोजगारी, प्रदूषण पर नहीं बोलते है। अंबानी की शादी दिखाते हैं। उसमें मोदी जी जाते हैं। आठ करोड़ की घड़ी होती है। 

    केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला

    राहुल ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा देश के सभी नागरिक एक समान है। देश के युवाओं पर रोजगार नहीं। अडानी देश के प्रधानमंत्री के दोस्त है। कहा जीएसटी का पैसा केंद्र सरकार लेती है। कहा नोटबंदी से आम लोगों का कोई फायदा नहीं होता है। 

    यह भी पढे़ं- 'महिलाओं के लिए अलग से शराब के ठेके खोले, युवाओं को नशे में धकेला'; CM सैनी का केजरीवाल पर हमला

    राम मंदिर के उद्घाटन में एक भी गरीब नहीं दिखा

    उन्होंने कहा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। हम नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। भाजपा व संघ वाले लोगों को आपस में लड़वाते हैं। भाजपा ने कहा 400 पार होते ही संविधान बदल देंगे। संघ प्रमुख ने कुछ दिन पहले कहा मोदी के आने के बाद देश को आजादी मिली। राम मंदिर के उद्घाटन में एक भी गरीब नहीं दिखा। देश की राष्ट्रपति आदिवासी है। इसलिए उन्हें मंदिर के उद्घाटन में नहीं जाने दिया।

    यह भी पढे़ं- UCC के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का एलान, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दी ये चेतावनी