Delhi Puneet Suicide Case: इस केस में एक और बड़ा खुलासा, 10 लाख की डिमांड और... सुसाइड से पहले क्या-क्या खोले राज?
Delhi Puneet Suicide Case दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड मामले में अब फिर से एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुनीत ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था। पुनीत ने उस वीडियो में कहा कि मैं अपनी आखिरी स्टेटमेंड रिकॉर्ड कर रहा हूं और मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। पुनीत ने वीडियो में 10 लाख की बात भी कही है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Puneet Suicide Update राजधानी दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुनीत कह रहा कि मेरे ससुराव वाले अब 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। इतने रुपये देना मेरी क्षमता से बाहर है। पुनीत कह रहा है कि मैं अपने घर वालों से भी रुपये नहीं मांग सकता हूं। क्योंकि उन्होंने पहले ही बहुत रुपये दे रखे हैं।
इस मामले से जुड़े तीन वीडियो सामने आए
बता दें कि बृहस्पतिवार को इस मामले से संबंधित तीन वीडियो सामने आए हैं। तीनों वीडियो अलग-अलग जगह के हैं। वहीं, बृहस्पतिवार को जंहागीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पुनीत खुराना के पिता त्रिलोक खुराना ने बताया कि पुत्रवधु के पिता को उनके लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये चुकाने थे। सात-आठ माह पहले हुई बैठक में सवा दो करोड़ रुपये में मामला सेटल हुआ था। लेकिन, यह पैसा भी नहीं लौटाया गया।
(अपने पिता के साथ पुनीत खुराना की पत्नी। जागरण फोटो)
त्रिलोक खुराना के अनुसार, पुनीत की शादी से पहले उन्होंने रोहिणी सेक्टर-21 में प्लॉट लिया था। शादी से पहले चूंकि पुनीत और उसकी पत्नी साथ पढ़ते थे। दोनों में दोस्ती थी। पुनीत के माध्यम से ही उसके (पुत्रवधु) पिता से उनकी जान-पहचान हुई। इसी दौरान पुत्रवधु के पिता ने कहा कि वे उनके प्लॉट पर मकान बना देंगे।
बकौल त्रिलोक खुराना, उनके पैसे से मकान बना दिया, इसके बाद पुनीत को उन लोगों ने यह कहकर मकान बेचने के लिए राजी कर लिया कि यह मकान दूर है। मकान बेचने के बाद उन लोगों ने यह कहते हुए पैसे मांग लिए कि उन्हें जरूरत है। ब्याज समेत लौटा देंगे।
तय हुआ था कि सवा दो करोड़ रुपये लौटा देंगे
इसके बाद उन्होंने चेक के माध्यम से उनके रिश्तेदार, पार्टनर व भाई को 1.65 करोड़ रुपये की पेमेंट की। करीब 30 लाख रुपये बिना लिखा-पढ़ी के दिए। यह सारा घटनाक्रम पुनीत की शादी से पहले का है। पुनीत के पिता ने बताया कि 1.65 करोड़ व 30 लाख रुपये नकद और ब्याज लगाकर कुल राशि साढ़े तीन करोड़ रुपये बनती है। बार-बार प्रयास के बाद जब पैसा नहीं आया तो सात-आठ माह पहले बैठक हुई और तय हुआ कि सवा दो करोड़ रुपये लौटाने हैं।
इस बैठक के उनके पास सुबूत भी हैं। त्रिलोक खुराना ने बताया कि उन लोगों ने पैसा नहीं लौटाया। बल्कि, उसके बेटे को प्रताड़ित करते रहे। बेटे के प्रति उनका व्यवहार बहुत ज्यादा खराब रहा। उसकी पत्नी पुनीत को गालियां देती थीं। त्रिलोक खुराना ने दोहराया कि पुनीत ने अपनी पत्नी के अलावा सास-ससुर व साली की प्रताड़ना से दुखी होकर अपनी जान दी।
मुझे ससुरालियों ने प्रताड़िया किया
आत्महत्या से पहले पुनीत द्वारा बनाए गए वीडियो का 1.51 सेकेंड का हिस्सा सामने आया है। इसमें अंग्रेजी भाषा में पुनीत कह रहा है कि ये मैं फाइनल स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर रहा हूं और मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। मुझे मेरे इनलाज व पत्नी ने प्रताड़ित किया है। म्यूचअली डिवोर्स (सहमति से तलाक) कोर्ट में फाइल कर रखा है। इसकी शर्तें पूरी करने के लिए 180 दिन का समय निर्धारित कर रखा है। आज सिर्फ 90 दिन पूरे हुए हैं और 90 दिन बाकी बचे हैं। मेरी पत्नी और ससुराल के लोग शर्तें पूरी करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
यह भी पढे़ं- Puneet Suicide Case: 'भाभी ने कहा था हिम्मत है तो...', पुनीत को मिली थी धमकी और गालियां; सुसाइड केस में खुले राज
दैनिक जागरण इन तीनों वीडियो की अपने स्तर पर पुष्टि नहीं करता है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को रेस्टोरेंट कारोबारी पुनीत खुराना ने अपनी पत्नी, सास-ससुर व साली पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए माडल टाउन क्षेत्र के कल्याण विहार स्थित अपने मकान में पंखे से लटक कर जान दे दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।