Puneet Suicide Case: पुनीत-मनिका के बीच क्या है 2 करोड़ का मामला? मृतक के पिता त्रिलोक खुराना ने बताई पूरी सच्चाई
दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना की आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पुनीत के पिता त्रिलोक खुराना ने जागरण से बातचीत में बताया कि उनके बेटे और उसके ससुर जगदीश पाहवा के बीच ₹2 करोड़ का लेन-देन था। त्रिलोक खुराना ने बताया कि जगदीश पाहवा ने उनके बेटे को मकान बनाने के लिए पैसे दिए थे लेकिन बाद में उसे बेचकर पैसे वापस नहीं किए।
धर्मेंद्र यादव, नई दिल्ली। दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में अब दो करोड़ रुपये की बात सामने आ रही है। पुनीत के पिता त्रिलोक खुराना ने जागरण से बातचीत में इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाई। उन्होंने बताया कि पुनीत शादी से एक साल पहले जगदीश पाहवा की बेटी से मिला था। दोनों एक साथ पढ़ते थे। इसके बाद दोनों परिवार के बीच जान-पहचान हुई।
उन्होंने बताया कि रोहिणी के पॉकेट एक में मेरा प्लॉट था। जगदीश पाहवा बिल्डर था और उसने मेरे बेटे को वहां पर मकान बनाने की बात कही। बेटे ने मुझे इसके बारे में बताया। मैंने भी इसमें हां कह दिया। मैं जगदीश से ज्यादा मिला नहीं था। बेटे के सामने मैं कुछ नहीं कह सका। जगदीश पाहवा मेरे से पैसे लेकर वहां मकान बनवाया।
मकान बेचकर जगदीश पाहवा ने पैसे लौटाए: त्रिलोक
उन्होंने बताया कि मकान बनाने के थोड़े दिन बाद जगदीश पाहवा ने मेरे बेटे को उसे बेचने के लिए मना लिया। उसे बेचकर मैं पैसे थोड़े दिन रख लूंगा और उसका ब्याज आपको दे दूंगा। बेटे को विश्वास में लेकर उसे मना लिया। मैं भी मान गया। फिर उसने मकान बेच दिया। इसके पैसे भी अकाउंट में आ गया। थोड़े दिन बाद चेक के जरिए उसने पैसे ले लिए। इसके बाद भी उसने कैश भी ले लिए। करीब 3 करोड़ रुपये ब्याज सहित उनके पास था।
जगदीश ने बेटे को सवा दो करोड़ देने की बात कही: त्रिलोक
उन्होंने बताया कि आठ महीने पहले जगदीश की मेरे बेटे से मुलाकात हुई जिसमें सवा दो करोड़ रुपये देने की बात कही। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है, लेकिन उसमें से एक रुपये भी नहीं दिया। इस बीच, उन लोगों ने मेरे बेटे के साथ काफी गलत किया, जिससे मेरे बेटे ने आत्महत्या कर लिया।
जगदीश पाहवा अपने दामाद का पैसा हड़पता है: त्रिलोक
उन्होंने कहा कि जगदीश पहवा की नीति यही है कि वह अपने दामाद के पैसे हड़प लेता है। उसने बड़े दामाद के पैसे भी ऐसे ही हड़पा है। उसकी बड़ी बेटी घर में बैठी है। वहीं वीडियो को लेकर उनके पिता ने कहा कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा है। वह पुलिस के पास है। तीन-चार मिनट का क्लिप सुना, जिसमें पुनीत ने बीबी, सास, ससुर और साली को जिम्मेदार बताया है। इस वीडियो को उसने यूट्यूब पर नहीं डाला है।
फांसी के फंदे पर झूला पुनीत खुराना
बता दें, 31 दिसंबर की शाम पुनीत ने कल्याण विहार में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से 12 घंटे पहले पुनीत की उसकी पत्नी के साथ फोन पर लंबी बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों को एक दूसरे से लड़ते सुना गया। इसमें दोनों एक-दूसरे को गाली-गलौज कर रहे थे। दोनों के बीच बातचीत भी बिजनेस को लेकर हो रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।