Delhi MCD: वार्डो के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी, एमसीडी चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान
Delhi MCD आयोग ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को अपने कर्मचारियों को निकाय चुनावों के लिए आवंटित करने और परियोजनाओं के लिए सभी निविदा कार्य 21 अक्टूबर तक पूरा करने के लिए भी कहा था। एमसीडी चुनाव 2022 के अंत या अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

नई दिल्ली, एजेंसी। Delhi MCD: केंद्र की ओर से नगर निगम वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना के बाद दिल्ली निकाय चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। दरअसल, दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने पिछले एक सप्ताह में नगर निगम के वार्डों के आरक्षण, मतदाताओं के लिए पात्रता मानदंड और प्रत्येक क्षेत्र के लिए नोडल और उप-नोडल अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर कई अधिसूचनाएं और आदेश जारी किए हैं।
एमसीडी चुनाव 2022 के अंत या अगले साल के आरंभ में होने की संभावना
आयोग ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को अपने कर्मचारियों को निकाय चुनावों के लिए आवंटित करने और परियोजनाओं के लिए सभी निविदा कार्य 21 अक्टूबर तक पूरा करने के लिए भी कहा था। एमसीडी चुनाव 2022 के अंत या अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
हालांकि, एमसीडी चुनाव की तारीखों के बारे में कोई औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है। एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा, "इन सभी गतिविधियों से स्पष्ट है कि एमसीडी चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। यह दिसंबर में या अगले साल की शुरुआत में हो सकता है। हमारी तैयारी चल रही है और हम तारीखों की औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
वार्डों के आरक्षण आदेश से कई दिग्गजों की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, दिल्ली में अगामी महीनों में निगम चुनावों की संभावना के बीच राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वार्डों के आरक्षण आदेश से कई दिग्गजों निगम के नेताओं से लेकर निवर्तमान पार्षदों की परेशानी बढ़ गई है। आरक्षण आदेश के बाद इनकी सीट या तो महिला आरक्षित की श्रेणी में चली गई है या फिर अनुसूचित जाति की श्रेणी में चली गई है। इसके बाद इन नेताओं को अपनी पड़ोस की सीट से चुनाव लड़ने के विकल्प तलाशने होंगे। नहीं, तो निर्वतमान पुरुष पार्षद को अपनी सीट से या तो पत्नी को टिकट दिलाना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।