Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: CM केजरीवाल ने कहा- शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों का हमेशा ख्याल रखती है AAP की सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 12:36 PM (IST)

    Delhi News दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों की श्रद्धांजलि दी। इसके साथ सीएम ने उस नीति का भी जिक्र किया जिसके तहत दिल्ली सरकार सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों की ड्यूटी के दौरान मौत होने पर परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देती है।

    Hero Image
    CM केजरीवाल ने कहा- शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों का हमेशा ख्याल रखती है AAP की सरकार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों की श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी सरकार (AAP Government) हमेशा शहीद जवानों के परिवार का ख्याल रखती है। पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं उन सभी वीर पुलिसकर्मियों को नमन करता हूं, जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए जनता की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूटी के दौरान मौत पर एक करोड़ मुआवजे का प्रावधान

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के साथ तस्वीर के जरिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की उस नीति का भी जिक्र किया जिसके तहत सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों की यदि ड्यूटी के दौरान मौत होती है तो उनके परिवार को सहायता राशि के तौर पर एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं। साल 2019 में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के 8 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया था।

    21 अक्टूबर को मनाया जाता है कि पुलिस स्मृति दिवस

    उल्लेखनीय है कि हर साल पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) 10 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की याद में मनाया जाता है। आज से 61 वर्ष पूर्व 1959 में भारतीय पुलिस बल की एक छोटी सी टुकड़ी लद्दाख क्षेत्र में मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात की गई थी। इस बीच चीनी सैनिकों के हमले में देश के 10 जवान उस मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। तब से हर वर्ष उन शहीद जवानों की याद में 21 अक्टूबर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

    Delhi Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बिफरे CM केजरीवाल, कहा- आप रहने दीजिए, आपसे नहीं होगा

    Gujarat Election 2022: केजरीवाल का दावा- गुजरात में आ रही है AAP सरकार, खुफिया विभाग की रिपोर्ट का किया जिक्र