Delhi Pollution: दिल्ली में फिर पैर पसार रहा वायु प्रदूषण, 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI; जानिए NCR का हाल
दिल्ली में शनिवार सुबह स्मॉग के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक बार फिर 200 से अधिक हो गया है। इससे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में आ गई है। सीपीसीबी के अनुसार स्मॉग के साथ-साथ हवा की गति कम होना भी एयर इंडेक्स बढ़ने का एक कारण है। आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।Pollution in Delhi NCR: राजधानी में शनिवार सुबह स्मॉग होने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से तीन दिन बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स एक बार फिर 200 से अधिक पहुंच गया। इससे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार स्मॉग के साथ-साथ हवा की गति कम होना भी एयर इंडेक्स बढ़ने का एक कारण रहा। रविवार व सोमवार दो दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रह सकती है।
(1).jpg)
मंगलवार को 300 के पार पहुंच सकता है AQI
इसके बाद सुबह में स्मॉग के अलावा कोहरा बढ़ने से मंगलवार को एयर इंडेक्स 300 के पार पहुंच सकता है। इस वजह से अगले सप्ताह मंगलवार को दोबारा दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
सीपीसीबी के अनुसार तीन दिसंबर को दिल्ली का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में 268 था। इसके बाद एयर इंडेक्स घटकर 200 से नीचे आ गया था। एक दिन पहले एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 197 था। लेकिन शनिवार को दिल्ली में एयर इंडेक्स बढ़कर 233 पहुंच गया।
शादीपुर में एयर इंडेक्स सबसे अधिक 318 व आनंद विहार में एयर इंडेक्स 310 रहा। दिल्ली के 38 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से सिर्फ चार जगहों पर ही एयर इंडेक्स 200 से कम मध्यम रहा। जिसमें आया नगर, इहबास, लोधी रोड व एनएसआईटी द्वारका शामिल हैं।
शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स था 206
स्विस कंपनी के आईक्यूएयर एप ने शनिवार सुबह में दिल्ली का एयर इंडेक्स 206 बताया। बाद में स्माग छटा तब दिल्ली का एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ। इससे आइक्यूएयर एप ने दिल्ली का एयर इंडेक्स 175 बताया।
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के वातावरण में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 183.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो सामान्य मानक स्तर (100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) से दोगुना के करीब है। वहीं पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर 90.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।
जो सामान्य मानक स्तर (60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) से डेढ़ गुना अधिक है। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर के शहरों में ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा। बाकी अन्य प्रमुख शहरों में एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में रहा।
एनसीआर के शहरों में सीपीसीबी व आइक्यूएयर एप के अनुसार AQI
| शहर | सीपीसीबी | आईक्यूएयर |
| दिल्ली | 233 | 175 |
| ग्रेटर नोएडा | 218 | 168 |
| फरीदाबाद | 199 | 164 |
| गुरुग्राम | 198 | 173 |
| नोएडा | 179 | 164 |
| गाजियाबाद | 175 | 154 |

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।