Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल अरेस्ट कर डाॅक्टर से 14.85 लाख ठगने वाले दो जालसाज दबोचे, खाता नंबरों से दस वारदात लिंक मिले

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:34 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एक डॉक्टर से 14.85 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बुद्धदेव हजारा और मोहम्मद साहीन खान के रूप में हुई है जो ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किए हैं और गिरोह के सरगना की तलाश जारी है।

    Hero Image
    डिजिटल अरेस्ट कर डाक्टर से 14.85 लाख ठगने वाले दो जालसाज दबोचे

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की साइबर थाना पुलिस की टीम ने एक डाॅक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 14.85 लाख ठगने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बंगाल के बांकुरा जिला के बुद्धदेव हजारा और मोहम्मद साहीन खान के रूप में हुई है। दोनों ठगी की रकम ट्रांसफर करवाने के लिए गिरोह को बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल जब्त किए हैं। देशभर से धोखाधड़ी के लिए इनके खाता नंबरों से दस वारदात लिंक मिली हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     जबरन वसूली और ठगी समेत कई धाराओं में केस दर्ज

    उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, एक डाॅक्टर को सरकारी अफसर बताकर पिछले साल डिजिटल अरेस्ट किया गया। आरोपितों ने कानूनी डर दिखा कर जबरन 14.85 रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

    मध्य जिला साइबर थाने में जबरन वसूली और ठगी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। एसीपी सुरेश खुंगा की देखरेख और एसएचओ संदीप पंवार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

    यह भी पढ़ें- Cyber Crime : साइबर ठगी के अलग-अलग दो मामलों में चार खाताधारक गिरफ्तार, एक रिमांड पर तीन गए जेल

    बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल के पास से दबोचा

    जांच में पता चला कि बीते वर्ष 26 फरवरी को एसके राइस होलसेलर एंड ट्रेडिंग के और एक अन्य व्यक्ति के खाते में रकम ट्रांसफर हुई थी। टेक्निकल सर्विलांस से एक आरोपित की लोकेशन बेंगुलरु में मिली। पुलिस ने दो जुलाई को साहिन खान को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल के पास से दबोच लिया।

    इसने बताया कि अपना बैंक खाता डेढ़ लाख रुपये में बंगाल के बुद्धदेव हजारा को दे रखा है। पुलिस ने हजारा को बंगाल से दबोचा, जिसने बताया कि गाजियाबाद से एमबीए करने के बाद कई बैंकों के लोन डिपार्टमेंट में काम कर चुका है।

    वह बंगाल के एक जान नामक व्यक्ति के संपर्क में आया और ऑनलाइन धोखाधड़ी के खातिर तीन लाख रुपये की कमिशन पर काॅरपोरेट बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने लगा।

    यह भी पढ़ें- कागजात का गलत इस्तेमाल कर लिया GSTजीएसटी नंबर, फिर 12 करोड़ रुपये का कर लिया व्यापार