Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime : साइबर ठगी के अलग-अलग दो मामलों में चार खाताधारक गिरफ्तार, एक रिमांड पर तीन गए जेल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    बल्लभगढ़ साइबर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में साइबर ठगी के आरोप में चार खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को खाते मुहैया कराने के आरोप में ये गिरफ्तारियां हुई हैं। तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है जबकि एक को रिमांड पर लिया गया है।

    Hero Image
    साइबर अपराध: साइबर ठगी के अलग-अलग दो मामलों में चार खाताधारक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में चार खाता धारकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपित को जिला जेल में भेज दिया है। वहीं, दूसरे मामले में आरोपित को छह दिन के रिमांड पर लिया है। पहली घटना में गर्ग कालोनी की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर 13 जून को 2.10 लाख रुपये टेलीग्राम टास्क पूरा करने के नाम पर साइबर ठगों ने ठगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपयों को निकाल कर आगे ठगों को दे दिया

    इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के अजमेर जिला के अजेसर गांव के रहने वाले सलीम, राजस्थान के ब्यावर जिला के खाड़िया खेड़ा गांव के रहने वाले सनिफ, राजस्थान के अजमेर जिला के खोडिया खेड़ा गांव के रहने वाले इकबाल को गिरफ्तार किया था।

    पुलिस पीआरओ ने बताया कि सलीम खाताधाराक है। उसने अपना खाता सनिफ को दिया था। सनिफ ने इस खाते को आगे ठगों को दिया था। इकबाल भी इस मामले में खाता धारक है। उसके खाते में ठगी के 20 हजार रुपये आए थे। इसने रुपयों को निकाल कर आगे ठगों को दे दिया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने किया साइबर ठगी का भंडाफोड़, जामताड़ा से धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

    मुनाफा कमाने का दिया झांसा

    आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को जिला जेल नीमका भेज दिया। दूसरे मामले में कृष्णा काॅलोनी सेक्टर-20 बी के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि उसे टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के बहाने मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 2.10 लाख रुपये ठग लिए।

    इस मामले में पुलिस ने विहार नांगलोई दिल्ली से आकाश परेवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि आकाश ठगों के लिए खाते उपलब्ध कराता है। आरोपित बीएससी पास है और कबाड़ का गोदाम चलाता है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए सौंप दिया।

    यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की हुई कोशिश, दिल्ली से एक युवक गिरफ्तार; साइबर ठगी करने की फिराक में था आरोपी