Move to Jagran APP

Kartavya Path Inauguration: दिल्ली में आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, इन 10 मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा बंद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को सेंट्रल विस्टा परियोजना का उद्घाटन करेंगे। विजय चौक से इंडिया गेट तक बनकर तैयार सेंट्रल विस्टा परियोजना का एक खूबसूरत नजारा देखा जा रहा है जिसमें इंडिया गेट से राजपथ तक जयपुर के खूबसूरत लाल पत्थर लगे नजर आ रहे है।

By Abhishek TiwariEdited By: Published: Thu, 08 Sep 2022 07:45 AM (IST)Updated: Thu, 08 Sep 2022 09:22 AM (IST)
Kartavya Path Inauguration: दिल्ली में आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, इन 10 मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा बंद
Kartavya Path Inauguration: दिल्ली में आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र आज यानी बृहस्पतिवार को केंद्र की प्राथमिकता वाली सेंट्रल विस्टा परियोजना के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

loksabha election banner

इसी के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल विस्टा से जुड़े 10 मार्गों पर आज शाम 6 से 9 बजे तक यातायात को बंद रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

इन मार्गों पर डीटीसी बसों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। बसों को इन मार्गों की बजाय दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

Rajpath New Name: ‘राजपथ’ का नाम ही नहीं बदल गया है पूरा नजारा, जानें क्या है खास

Kartavya Path की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

इन मार्गों पर रहेगा वाहनों का अधिक दबाव

  • आइटीओ डब्ल्यू प्वाइंट
  • मथुरा रोड
  • अशोक रोड
  • पृथ्वीराज रोड
  • अकबर रोड
  • क्यू प्वाइंट
  • सुब्रमण्यम भारती मार्ग
  • एपीजे अब्दुल कलाम रोड
  • राजेश पायलट मार्ग
  • विंडसर प्लेस गोल चक्कऱ
  • मान सिंह रोड
  • जनपथ
  • मोतीलाल नेहरू मार्ग गोल चक्कर
  • मंडी हाउस गोल चक्कर
  • सिकंदरा रोड

DTC की बसें इन मार्गों पर रहेंगी डायवर्ट

उद्घाटन समारोह के मद्देनजर डीटीसी बसों को इन मार्गों पर आने से पहले ही डायवर्ट किया जाएगा। डीटीसी बसों को रिंग रोड, आइपी एक्सटेंशन, आइटीओ, मोरी गेट व ISBT आदि जगहों से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि जाम न लगे।

नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल के मुताबिक, डीटीसी से राजघाट, जेएलएन स्टेडियम, भैरों रोड और कनाट प्लेस में पार्क एंड राइड की व्यवस्था बनाने की अपील की गई है, ताकि सेंट्रल विस्टा आने वाले लोगों को अपने वाहन पार्क कर उद्घाटन स्थल तक पहुंचने में आसानी हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.