कर्तव्य पथ की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
बता दें कि विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लान एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं जहां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभाग कार्यालय स्थित हैं। विजय चौक से इंडिया गेट के बीच राजपथ की लंबाई 1.8 किमी है।

नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार शाम को कर्तव्य पथ का उद्घाटन कर दिया। इससे पहले पीएम ने वहां लगी नेताजी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा का अनावरण कर दिया। राजपथ और सेंट्रल विस्टा लान अब "कर्तव्य पथ' हो गया है। इससे संबंधित प्रस्ताव को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की विशेष बैठक में मंजूरी दे दी गई।
एनडीएमसी की बैठक की अध्यक्षता करतीं केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री व नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसके पीछे यह विचार है कि इस क्षेत्र के पूरे औपनिवेशिक इतिहास को लोकतांत्रिक राष्ट्र की थीम और मूल्यों पर बदला जाना चाहिए।
(फोटो- ध्रुव कुमार)
राजपथ का नाम किंग्स-वे और जनपथ को क्वींस वे के नाम से जानते थे लोग
पहले राजपथ को "किंग्स वे' और "जनपथ' को "क्वींस वे' के नाम से जाना जाता था। "क्वींस वे' का नाम बदलकर "जनपथ' कर दिया गया था जबकि "किंग्स वे' का केवल हिंदी में "राजपथ' के रूप में अनुवाद किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ऐसा महसूस किया जा रहा था कि लोकतंत्र के मूल्यों, सिद्धांतों और समसाययिक नए भारत के साथ राजपथ का नाम बदलने की जरूरत है।
(फोटो- ध्रुव कुमार)
भारत में जनता ही सर्वोच्च
आगे उन्हाेंने कहा कि राजपथ का तात्पर्य राजा के विचार की मानसिकता से था, जबकि स्वतंत्र लोकतांत्रिक नए भारत में जनता सर्वोच्च है। नए कर्तव्य पथ की अवधारणा हमें बिना किसी भेदभाव के राष्ट्र, समाज, परिवार और सभी लोगों के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है। लेखी ने संविधान के तहत निहित मौलिक कर्तव्यों का भी हवाला दिया और कहा कि ये हमारी समृद्ध विरासत और मिश्रित संस्कृति के संरक्षण के लिए यह प्रेरणा हैं।
(फोटो- ध्रुव कुमार)
इनकी रही मौजूदगी
इस बैठक में पालिका परिषद के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भल्ला, उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विधायक व सदस्य एनडीएमसी वीरेंद्र सिंह कादियान, सदस्य कुलजीत सिंह चहल, विशाखा सैलानी, गिरीश सचदेवा, आवास और शहरी मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव डी. थारा, गृह मंत्रालय में सयुंक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री और पालिका परिषद के सचिव विक्रम सिंह मलिक ने भाग लिया और बैठक के समक्ष आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एनडीएमसी को नाम बदलने संबंधित अनुरोध संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गईं।
#WATCH | Delhi: Visuals from the redeveloped Kartavya Path that will soon be opened for public use pic.twitter.com/YUoNXFToRL
— ANI (@ANI) September 7, 2022
सेंट्रल विस्टा लान एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में
बता दें कि विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लान एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, जहां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय, विभाग, कार्यालय स्थित हैं। विजय चौक से इंडिया गेट के बीच राजपथ की लंबाई 1.8 किमी, सड़क की चौड़ाई 12 मीटर और फुटपाथ की चौड़ाई, जो ग्रेनाइट पत्थर से बनी है, दोनों तरफ से 4.2 मीटर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।