दिल्ली में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी, मेट्रो-हाईवे सहित 4500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बिगुल फूंकेंगे। प्रधानमंत्री आज दिल्लीवासियों को 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजानाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे। साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
एएनआई, नई दिल्ली। पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बिगुल फूंकेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को रोहिणी के जापानी पार्क में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही दिल्लीवासियों को 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजानाओं की सौगात देंगे।
जरूरतमंदों को सौंपेंगे फ्लैट
प्रधानमंत्री जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे। नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा दूसरी सफल इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के पूरा होने का प्रतीक होगा। परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में जेजे क्लस्टर के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करना है।
नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप- II क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे। नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से अधिक जीर्ण क्वार्टरों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों से बदलकर क्षेत्र को बदल दिया है, जो उन्नत सुविधाओं के साथ लगभग 34 लाख वर्ग फुट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली को अब जाम और प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति, केंद्र सरकार ने बनाया ये खास प्लान
दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लाक, द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लाक व नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। साथ ही पीएम मोदी ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए रिठाला से मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
नए अकादमिक भवन का होगा निर्माण
उन्होंने बताया कि द्वारका सेक्टर 22 में बनने वाले पश्चिमी परिसर के पहले चरण में 107 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नए अकादमिक भवन का निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट के 19434.28 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 42 क्लास रूम, दो मूट कोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, कांफ्रेंस रूम, फैकल्टी रूम, कैफेटेरिया, छात्र एवं छात्राओं के कामन रूम और सेमिनार हाल सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।