Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली को अब जाम और प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति, केंद्र सरकार ने बनाया ये खास प्लान

    दिल्ली में जाम की समस्या से निजात दिलाने परिवहन नेटवर्क को सुधारने और प्रदूषण कम करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। नितिन गडकरी ने इसके लिए 12500 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की है। इसके साथ ही दिल्ली के लिए 1200 करोड़ रुपये के क्रिफ फंड की भी घोषणा की गई है। कई जगहों पर बाईपास बनेंगे।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 03 Jan 2025 05:51 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली में जाम की समस्या से निजात दिलाने, परिवहन नेटवर्क को सुधारने और प्रदूषण कम करने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 12,500 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की है। इसके साथ ही दिल्ली के लिए 1,200 करोड़ रुपये के क्रिफ फंड की भी घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी ने कही ये बात

    गडकरी ने एक्स पोस्ट में कहा, दिल्ली के यातायात और प्रदूषण की समस्या का समाधान खोजने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एचडी मल्होत्रा, दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, रामवीर बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी और योगेंदर चंदोलिया द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण प्रस्तावों को देखते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12,500 करोड़ के नए कार्यों की घोषणा की जाती है, जिसे दिल्ली के परिवहन नेटवर्क सुधारने, जाम की समस्या से निजात दिलाने और प्रदूषण कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि इससे दिल्ली के बाहर से आने वाले वाहनों का दबाव कम होगा। इसमें यूईआर-2 से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे तक केएमपीई के जरिये कनेक्टिविटी के लिए 2,500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जिससे जम्मू-कश्मीर और पंजाब से आने वाले वाहनों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधा जुड़ाव मिलेगा।

    राजस्थान से देहरादून जाने वाले वाहनों को आसानी होगी

    अलीपुर के पास यूईआर-2 से ट्रानिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए 2,200 करोड़ रुपये से हरियाणा, राजस्थान से देहरादून जाने वाले वाहनों को आसानी होगी। देहरादून से आने वाले वाहनों को यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।

    इससे सफर का समय डेढ़ घंटे से कम होकर 45 मिनट ही रह जाएगा। इसके साथ ही शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग (वसंत कुंज) तक 3,500 करोड़ रुपये से पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनेगी, जिससे महिपालपुर और रंगपुरी में जाम की समस्या दूर होने के साथ दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को जाम से राहत मिलेगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से नोएडा तक कनेक्टिविटी देने से यह रास्ता पूर्वी दिल्ली के लिए बाईपास का काम करेगा।

    एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

    उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली को गाजियाबाद के रास्ते नोएडा से सीधा जुड़ाव मिल जाएगा। इस परियोजना पर 4,400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।उन्होंने आगे बताया कि दो साल की परियोजनाओं में दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- टिकट से लेकर सुरक्षा जांच, फ्री पार्किंग कहां और कितने समय तक मिलेगी; दिल्ली-मेरठ नमो भारत को लेकर जानें सबकुछ