'मतदाता सूची में हेराफेरी करने वालों पर हो कार्रवाई', संजय सिंह ने इन दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
delhi voter list नई दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने आप नेता संजय सिंह की पत्नी अनिता के मतदाता सूची से दो बार नाम कटवाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पश्चिमी दिल्ली में चार लोगों के विरुद्ध मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए फर्जी दस्तावेज का सहारा लेने में केस दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) की पत्नी अनिता का मतदाता सूची से दो बार नाम कटवाने के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज करने के लिए नई दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने तिलक मार्ग थाने में शिकायत दी है।
शिकायत में बताया गया है कि 24 और 26 दिसंबर को अनिता (Anita Singh) का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फार्म-7 ऑनलाइन माध्यम से भरा गया। बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) ने जब इसका भौतिक सत्यापन किया तो मामला झूठा निकला।
इसी अलावा, पश्चिमी दिल्ली (Delhi News) में चार लोगों के विरुद्ध मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए फर्जी दस्तावेज का सहारा लेने में केस दर्ज किया गया है। दक्षिण दिल्ली में भी एक महिला के विरुद्ध शिकायत दी गई है।
26 दिसंबर को नाम कटवाने के लिए भरा था ऑनलाइन फॉर्म
बीते दिनों आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपनी पत्नी अनिता का गलत तरीके से नाम कटवाने का मामला उठाया था। इसमें मामले राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच नई दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने जांच में पाया कि 24 दिसंबर को मंदिर मार्ग स्थित वाल्मिकी सदन के पास एनडीएमसी फ्लैट में रहने वाली मधु और 26 दिसंबर को लक्ष्मीबाई नगर की निवासी सुरेश देवी ने अनिता का नाम कटवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फार्म-7 भरा था।
इसके बाद बीएलओ रविंद्र रावत ने भौतिक सत्यापन के बाद पाया कि अनिता अपने दिए गए आवासीय पते पर ही रहती हैं। इसके बाद मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ओम प्रकाश पांडेय ने तिलक मार्ग थाने में दोनों आरोपित मधु व सुरेश देवी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी है।
उन्होंने कहा है कि आरोपितों ने जानबूझकर गलत जानकारी देकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 का उल्लंघन कर किसी के लोकतांत्रिक अधिकार को छीनने का प्रयास किया है। ऐसे में इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
द्वारका में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कापसहेड़ा एसडीएम शैली की शिकायत पर द्वारका उत्तर थाने में मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए फर्जी दस्तावेज देने के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। संपत, शांति, प्रमिला देवी व राजधर सिंह पर दर्ज एफआइआर में बताया गया है कि इनलोगों ने आवासीय पते के लिए फर्जी आधार कार्ड का सहारा लिया।
वहीं, संगम विहार के ईओरओ ने तिगड़ी थाने में जया शाह नाम की महिला के खिलाफ शिकायत दी है। इसमें बताया गया है कि महिला ने मतदाता सूची में जोड़वाने के लिए फर्जी बिजली बिल का सहारा लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।