Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर सावरकर कॉलेज समेत DU की तीन इमारतों की PM मोदी रख सकते हैं आधारशिला, पढ़ें पूरा अपडेट

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:26 PM (IST)

    Delhi University प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजफगढ़ में प्रस्तावित दिल्ली विश्वविद्यालय के वीर सावरकर कॉलेज पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की आधारशिला रख सकत ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi News: पीएम मोदी रख सकते हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन नए परिसरों की आधारशिला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नजफगढ़ में प्रस्तावित दिल्ली विश्वविद्यालय के वीर सावरकर कॉलेज पूर्वी और पश्चिमी परिसरों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आधारशिला रख सकते हैं।

    प्रधानमंत्री का अशोक विहार स्थित पार्क में तीन जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय ने इन तीन इमारतों की अधारशिला रखने के लिए पीएम को आमंत्रण भेजा है। हालांकि, अभी पीएम कार्यालय से इस पर स्वीकृति नहीं आई है।

     पश्चिमी दिल्ली परिसर की लागत 107 करोड़ रुपये होने की उम्मीद

    दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) का सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी दिल्ली परिसर की स्थापना 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की जाएगी, जबकि द्वारका में पश्चिमी दिल्ली परिसर की लागत 107 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज (Veer Savarkar College) , जिसे 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया था, 140 करोड़ रुपये की संभावित लागत से बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टि अभी नहीं हुई है।

    मुख्य बिंदु:

    • नजफगढ़ में बनेगा वीर सावरकर कॉलेज।
    • 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद द्वारा किया गया था अनुमोदित।
    • 140 करोड़ रुपये की संभावित लागत से बनाया जाएगा।

    डीयू के एक अधिकारी ने कहा, पहले कार्यक्रम डीयू (DU News) के उत्तरी परिसर में प्रस्तावित था। इसलिए योजना बनाई गई थी कि प्रधानमंत्री से योजनाओं की शुरुआत कराई जाए। अब कार्यक्रम स्थल बदल गया है, लेकिन डीयू केंद्रीय संस्थान है और पीएम अशोक विहार से भी योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में नए साल के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम? पड़ेगी कड़ाके की ठंड या मिलेगी राहत, यहां जानिए

    नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड आवंटित

    बता दें कि 2021 में, डीयू की कार्यकारी परिषद ने भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के नाम पर अन्य कॉलेजों के नाम रखने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। डीयू के कुलपति योगेश सिंह को दो आगामी कॉलेजों के लिए नामों के समूह में से नाम चुनने का अधिकार दिया गया।

    सूची में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda), वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और सावित्रीबाई फुले जैसे अन्य नाम शामिल थे। विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की स्थापना के लिए नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड आवंटित किए हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi Metro Phase 4: दिल्लीवासियों के लिए गुड न्यूज, जनकपुरी-कृष्णा पार्क के बीच दौड़ेगी मेट्रो; हजारों लोगों को होगा फायदा