Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Phase 4: दिल्लीवासियों के लिए गुड न्यूज, जनकपुरी-कृष्णा पार्क के बीच दौड़ेगी मेट्रो; हजारों लोगों को होगा फायदा

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 09:29 AM (IST)

    दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। दिल्ली मेट्रो फेज चार के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क के बीच जल्द मेट्रो दौड़ेगी। इसके चलने से नोएडा बोटेनिकल गार्डन से सीधा कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो उपलब्ध होगी। चुनाव घोषणा से पहले जनकपुरी-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर पर मेट्रो चलेगी। बीते चार महीने से इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो की फाइल फोटो। (सौ.- डीएमआरसी)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को नोएडा बोटेनिकल गार्डन से सीधा कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो फेज चार के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर पर चार महीने से मेट्रो परिचालन शुरू होने का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने के लिए कोई तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर के इस छोटे से हिस्से पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इसके लिए तैयारी भी है।

    2 किमी का भूमिगत कॉरिडोर बनकर तैयार

    29.26 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन वर्तमान मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना है। मौजूदा समय में मजेंटा लाइन पर नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक मेट्रो सेवा उपलब्ध है। जनकपुरी पश्चिम से आगे करीब दो किलोमीटर का भूमिगत कॉरिडोर बनकर तैयार है।

    कॉरिडोर पर मेट्रो को चलाने की मिल चुकी है अनुमति

    30 जुलाई को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने इस कॉरिडोर के मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म, कंट्रोल रूम इत्यादि के सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया था और अगस्त में ही परिचालन शुरू करने की तैयारी थी।

    सीएमआरएस ने 30 अगस्त को डीएमआरसी को इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने की स्वीकृति दे दी थी। तब डीएमआरसी ने परिचालन के लिए जल्दी तारीख घोषित करने की बात कही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि यह कॉरिडोर पूरी तरह तैयार होने के बावजूद राजनीतिक कारणों से अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया।

    क्यों हुई उद्घाटन में देरी?

    पहले हरियाणा चुनाव के कारण इसके उद्घाटन में देरी हुई है। फिर दिल्ली का चुनाव करीब आने पर इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू करने की तैयारी हुई। छह जनवरी को मतदाता सूची जारी होने के बाद कभी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसलिए छह जनवरी से पहले इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो सकता है।

    इस मेट्रो से किसे होगा फायदा?

    यह कॉरिडोर छोटा जरूरी है, लेकिन इस पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से मजेंटा लाइन पर नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक सीधी मेट्रो उपलब्ध होगी।

    इससे विकासपुरी, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशोपुर, पश्चिम विहार और इसके आसपास के लोगों को फायदा होगा। इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने के साथ-साथ रिठाला-कुडली कॉरिडोर के निर्माण का शिलान्यास भी हो सकता है।