Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Meerut Expressway पर 8 दिन और भीषण जाम से जूझेंगे लोग, गाजीपुर से लेकर खिचड़ीपुर तक थम रहे वाहनों के पहिए

    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर गाजीपुर के पास फ्लाईओवर पर चल रहे एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत कार्य के चलते आठ दिन और जाम से जूझना पड़ेगा। 15 मिनट का सफर 40 मिनट में पूरा हो रहा है। पीक आवर में जाम का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएआई को आम वाहन चालकों की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए।

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 18 Mar 2025 07:37 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi-Meerut Expressway पर जाम से जूझ रहे लोग। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर गाजीपुर के पास फ्लाईओवर पर चल रहे एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत कार्य के चलते अभी आठ दिन और वाहन चालकों को भीषण जाम से जूझना पड़ेगा।

    15 मिनट के सफर में लग रहे 40 मिनट

    एक्सपेंशन के मरम्मत का कार्य आधे से ज्यादा पूरा हो गया है। सोमवार रात को भी गाजीपुर से लेकर खिचड़ीपुर तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा।

    जाम खुलवाने के लिए एक्सप्रेसवे पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था। जाम में फंसकर वाहन चालकों ने 15 मिनट का सफर 40 मिनट में पूरा किया।

    रोज-राेज जाम लगने से वाहन चालक परेशान हो गए हैं। पीक आवर के समय जब लोग अपने आफिस जाते व आते हैं, उस वक्त उन्हें भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। काफी संख्या में गाजियाबाद से लोग दिल्ली में ड्यूटी करने के लिए आते हैं और एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से डेढ घंटे पहले निकल रहे लोग

    जाम का सामना करने वाले वाहन चालकों का कहना है कि एनएचएआइ व पुलिस को आम वाहन चालकों की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे मरम्मत कार्य भी चलता रहे और जाम भी न लगे।

    जाम के कारण वाहन चालकों को एक से डेढ घंटे पहले अपने गंतव्य के लिए निकलना पड़ रहा है। जाम में फंसने से आफिस पहुंचने में देरी हो जाती है। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि 25 मार्च तक मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा। लोगों को परेशानी न हो इसलिए मरम्मत कार्य स्थल के पास सुरक्षा गार्ड लगाए हुए हैं।

    ये भी पढ़ें-

    सोनिया विहार पुश्ते पर समानातंर रास्ता बनाया

    सोनिया विहार पुश्ते पर जाम से निजात दिलाने के लिए एक समानांतर अस्थायी रास्ता बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है इस रास्ते के बन जाने से पुश्ते पर जाम कम होगा। पुश्ता रोड सिंगल होने के कारण पिछले दो वर्षों में सड़क हादसों में 25 लोगों की जान गई है, करीब 80 सड़क हादसे हुए हैं। साथ ही जाम में फंसकर लोगों का बुरा हाल हो जाता है।

    लोगों की समस्या को देखते हुए करावल नगर के विधायक व दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कदम उठाते हुए खादर की साइड की जमीन पर अस्थायी रास्ता बनवाया है। यहां पड़े पत्थर को मशीनों से हटवाया गया है। जमीन को समतल किया गया है, ताकि वाहन चालकों को वाहन चालाते समय परेशान न होना पड़े।

    विधायक ने कहा कि जब पुश्ता रोड पर जाम लगे तो वाहन चालक स्थायी रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। जीरो पुश्ते से लेकर तीसरे पुश्ते तक यह रास्ता बनाया गया है।

    वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जो अस्थायी रास्ता बनाया गया है, अगर पुश्ते को उससे मिला दिया जाए तो जाम का स्थायी समाधान निकल जाएगा। लेकिन खादर होने के कारण स्थायी हल नहीं निकल पा रहा है। यह पुश्ता रोड दिल्ली को उत्तर प्रदेश से जोड़ता है।