Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 मार्च तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम ही जाम, इस वजह से वाहन चालकों की बढ़ गई परेशानी

    पूर्वी दिल्ली में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य के चलते वाहन चालकों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। त्योहार के समय भी लोग जाम से जूझ रहे हैं। 25 जून तक मरम्मत कार्य चलेगा। आइपी एक्सटेंशन से लेकर गाजीपुर तक भीषण जाम लगा रहता है। वाहन चालकों का कहना है कि एनएचएआई को त्योहार के बाद कार्य करवाना चाहिए था।

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 13 Mar 2025 10:38 PM (IST)
    Hero Image
    25 मार्च तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम ही जाम।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर के पास फ्लाईओवर पर चल रहे एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत कार्य के चलते वाहन चालकों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्तपिवार को होलिका दहन पर भी वाहन चालकों को भीषण जाम से जूझना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहार के समय मरम्मत कार्य से वाहन चालकों में नाराजगी है। त्योहार की वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव अधिक है। जाम के कारण लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। 25 जून तक मरम्मत कार्य चलेगा, ऐसे में वाहन चालकों को तब तक जाम का सामना करना पड़ेगा।

    आइपी एक्सटेंशन से लेकर गाजीपुर तक भीषण जाम रहा

    बृहस्तपिवार रात को दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर आइपी एक्सटेंशन से लेकर गाजीपुर तक भीषण जाम रहा। जाम में फंसे लोगों ने कहा कि एनएचएआई को त्योहार के बाद कार्य करवाना चाहिए था। जाम से निपटने की भी व्यापक व्यवस्था एनएचएआई व यातायात पुलिस ने नहीं की हुई है, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

    पीकआवर में एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव काफी अधिक रहता है, मरम्मत कार्य के चलते गाजीपुर से लेकर समसपुर जागीर तक जाम लग रहा है। पिछले 11 दिन से मरम्मत कार्य चल रहा है, ऐसा कोई दिन नहीं जब वाहन चालकों ने जाम का सामना न किया हो।

    सात वर्ष बाद किया जा रहा है मरम्मत कार्य

    एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि सात वर्ष बाद गाजीपुर में फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम किया जा रहा है। हर साल जरूरत पड़ने पर एनएच-नौ व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोई न कोई मरम्मत कार्य चलता रहता है।

    उनसे पूछा गया कि त्योहार के समय वाहनों का दबाव अधिक रहता है तो इस वक्त मरम्मत क्यों करवाई जा रही है। इसपर उन्होंने कहा कि सर्दियों में एक्सपेंशन सिकुड़ जाते हैं और गर्मियों में फैल जाते हैं। इसलिए जरूरत पड़ने पर गर्मियों से पहले इनकी मरम्मत की जाती है, ताकि वाहन चालकों को वाहन चलाते सयम कोई परेशानी पेश न आए।

    हर रोज जाम का सामना करना पड़ रहा है। ऑफिस जाने में करीब एक घंटे की देरी हो जाती है। जाम खुलवाने के लिए एक्सप्रेसवे पर कोई पुलिसकर्मी नहीं होता। - रमेश झा, वाहन चालक

    मंडावली से गाजीपुर जाने में 40 मिनट का समय लग रहा है। जबकि दस मिनट का रास्ता है। मरम्मत कार्य कर रहे हैं तो कम से कम वाहन चालकों की परेशानी का भी ध्यान रखना चाहिए। -फारुख, वाहन चालक

    यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिल जाएगा छुटकारा? दिल्ली सरकार ने शुरू की ये बड़ी पहल