Delhi-Meerut Expressway पर 10 दिनों से क्यों लगा रहा भीषण जाम? वजह आई सामने
Delhi-Meerut Expressway पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर के पास एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत कार्य के चलते पिछले 10 दिनों से जाम लग रहा है। बुधवार शाम को भीषण जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एनएचएआइ और दिल्ली यातायात पुलिस ने जाम से निपटने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर के पास पिछले करीब 10 दिनों से एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत कार्य के चलते पर जाम लग रहा है। बुधवार शाम को भी इसकी वजह से भीषण जाम लग गया, जो देर रात तक लोगों की परेशानी का सबब बन गया।
रात करीब नौ बजे गाजीपुर से लेकर समसपुर जागीर तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जाम से निपटने के लिए एनएचएआई व दिल्ली यातायात पुलिस ने ठीक तरह से व्यवस्था नहीं की हुई है, जिसके कारण त्योहारी सीजन के बीच पीकआवर में वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
पीकआवर में लग रहा कई किलोमीटर लंबा जाम
फ्लाईओवर पर चल रहा एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का काम
गाजीपुर के पास फ्लाईओवर पर एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके लिए एनएचएआई ने दिल्ली से मेरठ जाने वाले एक्सप्रेसवे की बाएं ओर की एक लेन को पत्थर के बैरिकेड लगाकर बंद किया हुआ है।
दो लेन चालू है। जहां पर मरम्मत कार्य चल रहा है, वहां जाम खुलवाने के लिए दो सुरक्षागार्ड व पांच कर्मचारी तैनात किए हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग रहा है।
कार्य स्थल से पहले एनएचएआई व पुलिस ने कहीं कोई मरम्मत कार्य का बोर्ड नहीं लगाया हुआ है। सरायकाले ख़ां से आने वाले जो वाहन चालक आइपी एक्सटेंशन होते हुए बाएं लेन से गाजीपुर फ्लाईओवर पर पहुंच रहे हैं उन वाहनों के पहिए थम रहे हैं। उन वाहन चालकों को मरम्मत कार्य के चलते अपनी लेन बदलनी पड़ रही है।
कैसे हो सकता है समस्या का समाधान?
लेन बदलने के दौरान एक्सप्रेसवे पर पीछे तक कई किलोमीटर जाम लगता चला जा रहा है। जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि पुलिस व एनएचएआई को अपने कर्मचारियों को आइपी एक्सटेंशन में तैनात करना चाहिए, जो वाहन चालकों को बताएं कि बाएं लेने की जगह मध्य व दाएं लेन में वाहन चलाएं, आगे मरम्मत कार्य चल रहा है। मरम्मत कार्य स्थल पर ही कर्मचारियों को तैनात करने से कुछ नहीं होगा।
एनएचएआई के अधिकारियों से पूछा गया कि आधी अधूरी तैयारी के साथ मरम्मत क्यों शुरू की गई तो इसपर उन्होंने कहा मरम्मत कार्य के लिए पत्थर के बैरिकेड लगाए हुए हैं। दिन में कार्य चल रहा है, रात या पीक आवर में उन बैरिकेड को हटा नहीं सकते हैं। ऐसा करने पर हादसे हो सकते हैं।
क्या बोले लोग?
त्योहार के समय पर मरम्मत कार्य कर रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग रहा है। जाम न लगे इसके लिए ठीक से एनएचएआई व पुलिस ने व्यवस्था नहीं की है। - विजय, वाहन चालक
मयूर विहार से गाजीपुर पहुंचने में 45 मिनट का समय लगा। जाम के कारण त्योहार के समय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। -मनोज, वाहन चालक
दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने के बाद ही एक्सपेंशन ज्वाइंट का कार्य शुरू किया गया है। व्यवस्थित तरीके से कार्य हो रहा है। 25 मार्च तक कार्य पूरा होगा। हर वर्ष एनएचएआई किसी न किसी फ्लाईओवर के एक्सपेंशन का मरम्मत करता है, यह इसलिए भी जरूरी है मरम्मत न होने से फ्लाईओवर के एक्सपेंशन पर झटके लगने लगते हैं। जहां पर मरम्मत कार्य चल रहा है, वहां पर एनएचएआई ने सुरक्षागार्ड व कर्मचारी लगाए हुए हैं, ताकि जाम न लगे। एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव अधिक होता है, मरम्मत के चलते वाहनों की गति धीमी हो रही है। - अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक, एनएचएआई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।