Delhi: चुनाव से पहले हुआ सीवर ओवरफ्लो... गली में खाटू श्याम मंदिर, लोगों ने बयां किया दर्द
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं सभी पार्टियों के नेता जनता को खुश करने के लिए वादे कर रहे हैं। लेकिन कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो से लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों सीवर ओवरफ्लो के कारण सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है। लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों सीवर ओवरफ्लो होने से सड़कों पर गंदा पानी जमा हो गया है। लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है।
बता दें कि विजय पार्क दुर्गा गली नंबर एक से चार तक सीवर जाम है। लोगों ने शिकायत दर्ज कराने के साथ ही इलाके के जूनियर इंजीनियर से फोन पर बात भी की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
गली में खाटू श्याम का मंदिर
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान हैं। इसी गली में खाटू श्याम का मंदिर भी है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी परेशान हैं। मंदिर के आसपास पानी ओवरफ्लो हो रहा है।
यह भी पढ़ें: AAP के बागी हुए आठों विधायक BJP में शामिल, टिकट कटने से नाराज नेताओं ने छोड़ी थी पार्टी
शिकायत करने के बाद मौके पर पहुंचने वाले दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी कहते हैं कि उनके पास गाड़ी नहीं है। पूरे इलाके की हालत खराब है। इस वजह से इलाके में गंदा पानी भी आ रहा है। कोई पूछने वाला नहीं है।
समस्या से लोग काफी परेशान
खाटू श्याम मंदिर के पंडित सुरेंद्र अग्निहोत्री ने बताया कि सीवर की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भी उनसे इस बारे में शिकायत करते हैं। दिल्ली जल बोर्ड इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इस कारण सीवर ओवरफ्लो
उमेश शर्मा ने बताया कि सीवर लाइन जाम है। इस कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। सड़कों के अलावा घरों के सामने भी गंदा पानी भर गया है। आने-जाने में दिक्कत हो रही है। लिखित शिकायत ही नहीं, ऑनलाइन शिकायत भी की जा चुकी है। कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घर के नलों में आ रहा गंदा पानी
विजय सक्सेना ने बताया कि इलाके में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बड़ी हो गई है। हर एक व्यक्ति इससे प्रभावित है। सीवर का गंदा पानी सप्लाई वाला पाइपलाइन में आने लगा है। इस कारण नलों में भी गंदा पानी आ रहा है। लोगों के बीमार होने की संभावना बढ़ गई है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
विधानसभा में भी यह उठाया गया था मामला
बता दें कि इससे निजात पाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने विशेष अभियान चलाकर समस्या का समाधान करने का दावा किया था। पिछले साल मार्च में विधानसभा में भी यह मामला उठाया गया था और मुख्य सचिव को भी बुलाया गया था। उम्मीद थी कि समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन मानसून आते ही सच्चाई सामने आ गई। अब मानसून खत्म होने के बाद भी कई इलाकों में समस्या जस की तस बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।