Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP के बागी हुए आठों विधायक BJP में शामिल, टिकट कटने से नाराज नेताओं ने छोड़ी थी पार्टी

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 06:55 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) से बगावत करने वाले आठों विधायक आज भाजपा में शामिल हो गए। टिकट कटने से नाराज नेताओं ने पार्टी छोड़ी थी। इनमें भावना गौड़ मदन लाल गिरीश सोनी राजेश ऋषि बीएस जून पवन शर्मा रोहित मेहरोलिया के साथ-साथ पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग निगम पार्षद अजय राय और सुनील चड्डा भी शामिल हैं। सभी नेताओं ने केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी थी।

    Hero Image
    आप के बागी विधायकों ने थामा भाजपा का दामन।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से शुक्रवार को इस्तीफा देनेवाले आठों विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बीजेपी ज्वाइन करनेवाले नेताओं में भावना गौड़, मदन लाल, गिरीश सोनी, राजेश ऋषि, बीएस जून, पवन शर्मा, रोहित मेहरोलिया और नरेश यादव शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग, निगम पार्षद अजय राय व सुनील चड्डा भी भाजपा में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी में शामिल होनेवालों में जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि, पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया शामिल हैं। सभी विधायक इस चुनाव में टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। इन सभी नेताओं ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

    नेताओं ने आपदा से पाया छुटकारा: वैजयंत पांडा

    आप के पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग और कई अन्य नेता भी दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में विधायकों और नेताओं का स्वागत करते हुए पांडा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि उन्होंने आपदा से छुटकारा पा लिया है और उम्मीद जताई कि 5 फरवरी के चुनावों के बाद दिल्ली भी इससे मुक्त हो जाएगी।

    टिकट मिलने से चल रहे थे नाराज: AAP

    आठ विधायकों के इस्तीफे के संबंध में आप ने कहा था कि आम आदमी पार्टी एक व्यापक रूप से पसंद की जाने वाली पार्टी है, जिसमें बहुत से योग्य और सुशिक्षित उम्मीदवार टिकट के लिए इच्छुक हैं। आप ने कहा कि इस बार कुछ विधायकों को टिकट नहीं दिया गया, जिससे उनमें असंतोष पैदा हुआ और उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। आप ने कहा है कि केजरीवाल के सच्चे सिपाही अपनी आखिरी सांस तक उनके साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि वे विधायक, पार्षद या मंत्री जैसे पदों के लिए राजनीति में नहीं आए हैं।

    आम आदमी पार्टी चुनाव हार रही है: कांग्रेस

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने इस्तीफा देकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भीषणतम भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया है और इसके लिए सीधे अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। यादव ने कहा कि चुनावों से पहले ही आप पूरी तरह बिखरी नजर आ रही है। इनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बात का आभास हो चुका है कि पांच फरवरी को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सहित सभी बड़े नेता चुनाव हार रहे है।

    यह भी पढ़ें- 'दिल्ली के वोटरों को लुभाने के लिए बनाया गया इस बार का बजट', DMK सांसद ने क्यों कही यह बात?