Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं लोग, दिल्ली के इन बाजारों में रात में भी हो रही है जमकर खरीदारी

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 05:36 PM (IST)

    Delhi Markets Eid Shopping ईद की तैयारियों ने दिल्ली के बाजारों में रौनक ला दी है। बाजारों में कपड़े मेवे जूते-चप्पल और घर की सजावट का सामान खूब बिक रहा है। सीलमपुर शाहदरा भजनपुरा और जाफराबाद के बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। रात को एक बजे तक बाजार लोगों से गुलजार रहते हैं। इस लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    ईद के लिए सामान की खरीदारी को लेकर न्यू सीलमपुर मार्केट में लगी रही लोगों की भीड़। पारस कुमार

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।Eid Shopping: ईद में कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में यमुनापार के बाजार ईद के रंग में रंगे गए हैं। कपड़े, मेवे, जूते, चप्पल, घर का सजावटी सामान की खूब बिक्री हो रही है। लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ दिन के साथ ही रात में भी खरीदारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। पुरुषों को लखनवी कुर्ता व पेशावरी चप्पल और महिलाओं को कढ़ाई वाले सूट पसंद आ रहे हैं। घरों को सजाने के लिए एक से बढ़कर एक सजाटवी वस्तुएं बाजारों में उपलब्ध हैं।

    रात को एक-एक बजे तक लग रहे बाजार 

    सीलमपुर, शाहदरा व भजनपुरा, जाफराबाद बाजार को ईद के लिए सजाया हुआ है। सीलमपुर बाजार की कई गलियों में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने वाहनों के लिए रास्ता बंद कर दिया है। बहुत से खरीदार शाम को रोजा इफ्तार करने के बाद बाजारों में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।

    रात को एक-एक बजे तक बाजार गुलजार हो रहे हैं। ब्रह्मपुरी स्थित शानदार कुर्ता पजामा व्यापारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि इस बार लखनवी, पठानी, लेस, खादी वाले कुर्ते की काफी मांग है। बाजार में नौ सौ रुपये लेकर 1500 रुपये तक बाजार में कुर्ते पजामे बिक रह हैं।

    महिलाओं के बीच कढ़ाई वाले सूट की बढ़ रही दीवानगी 

    पुरुषों में बच्चों से लेकर बड़ तक कुर्ता पजामा पसंद कर रहे हैं। सीलमपुर मार्केट के दुकानदार आमिर ने बताया महिलाओं के बीच कढ़ाई वाले सूट की दिवानगी देखने को मिल रही है।

    मेवे की दुकानों पर लगी है भीड़

    ईद पर खीर व सेवईयां समेत कई मीठे पकवान बनाए जाते हैं। बाजारों में मेवे की दुकाने सजी हुई हैं। अधिकतर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ है। लोग बादाम, काजू, पिस्ता, छुआरे, गोला, किशमिश, अखरोट अन्य मेवा, फेनी, खजला पकवान के लिए खरीद रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: क्या है मुफ्त बिजली योजना? दिल्ली के 2 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ; ऐसे उठा सकते हैं फायदा

    सीलमपुर मार्केट स्थित मेवा दुकानदार आरिफ ने बताया कि बादाम 1300 से लेकर दो हजार रुपये किलो बिक रहा है। काजू नौ रुपये से लेकर 1800 रुपये की किलो बेचा जा रहा है। 150 सौ रुपये किलो बेची जा रही है।

    यह भी पढ़ें: किसी ने पव्वे तो किसी ने बियर की बोतलों पर बोला धावा, कार हादसे के बाद शराब लूटने लगे लोग; VIDEO