किसी ने पव्वे तो किसी ने बियर की बोतलों पर बोला धावा, कार हादसे के बाद शराब लूटने लगे लोग; VIDEO
Delhi Liquor Loot दिल्ली के कंझावला थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार से बिखरी अवैध शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया। मदद करने के बजाय लोग शराब लूटने में मशगूल हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। लेख में पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Delhi News: कंझावला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार होकर पलट गई। इस दौरान चालक कार के अंदर ही मौजूद था। आसपास के लोग कार चालक को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
इस दौरान लोगों ने देखा कि कार से अवैध शराब व बियर की काफी संख्या में बोतलें कार से बाहर सड़क पर फैल गई। फिर क्या था माहौल ही बदल गया, कई लोग युवक की मदद करने के बजाए शराब की बोतलें लूटने में जुट गए।
घायल को बहादुरगढ़ स्थित अस्पताल में कराया गया भर्ती
किसी ने पव्वे उठाए तो कोई बियर की बोतल लेकर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस (Delhi Police) ने कार जब्त कर, घायल को बहादुरगढ़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक को गंभीर चोट लगी है।
किसी ने पव्वे तो किसी ने बियर की बोतलों पर बोला धावा, कार हादसा हुआ तो शराब लूटने लगे लोग।#noidanews#noidapolice pic.twitter.com/4eBCB2ttCC
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) March 26, 2025
रोहिणी जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को एक पीसीआर काल मिली थी, जिसमें बताया गया कि इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास एक सैंट्रो कार पलट गई है। सूचना पर पहुंची कंझावला थाना पुलिस ने पाया कि काल करने वाला शख्स घटनास्थल पर मौजूद नहीं था।
घायल के पीठ में लगी गंभीर चोटें-डॉक्टरों ने बताया
सड़क किनारे एक क्षतिग्रस्त सैंट्रो कार मिली। पुलिस जांच में पता चला कि कार 30 वर्षीय अरुण की है। जिसे हादसे के दौरान गंभीर चोट लगने के कारण बहादुरगढ़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल के पीठ में गंभीर चोट लगी है। जो बयान देने की स्थिति में नहीं है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि घायल शराब की बोतलें कहां से लेकर कहां जा रहा था पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि शराब अवैध है। फिलहाल पुलिस घायल के सही होने का इंतजार कर रही है, ताकि पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।