दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से शुरू होंगी कंपार्टमेंट परीक्षाएं, इस दिन आएगा रिजल्ट
Delhi Government Schools दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पांचवीं आठवीं नौवीं और 11वीं में फेल हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं में जो विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाएं में फेल हो गए उनके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 अप्रैल से होंगी और नौ मई को परिणाम जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही विद्यार्थी अगली कक्षा में भेजे जाएंगे।
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा प्रश्न पत्र
परीक्षा में वार्षिक परीक्षा के पैटर्न के अनुसार ही केस-आधारित, स्थिति आधारित, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न हैं। वहीं, प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा।
.jpg)
इसके साथ ही परीक्षा कक्ष के अंदर कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर घड़ी या ऐसे किसी भी उपकरण और किसी अन्य अध्ययन सामग्री के उपयोग की अनुमति नहीं होगी।
निदेशालय ने सभी विद्यालयों को दी ये खास सलाह
निदेशालय ने कहा कि जो विद्यार्थी इन कक्षाओं में थ्योरी में फेल हुआ था, वो थ्योरी में उपस्थित होगा और जो छात्र प्रायोजिक/आंतरिक मूल्यांकन/प्रोजेक्ट में फेल हुआ था वो कंपार्टमेंट परीक्षा में प्रायोजिक/आंतरिक मूल्यांकन/प्रोजेक्ट में उपस्थित होगा।
वहीं, सुबह, सामान्य एवं शाम की पाली के स्कूलों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं एक ही समय पर आयोजित की जाएंगी। छात्रों की सुरक्षा एवं परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए दोनों पाली के स्कूलों के प्रधानाचार्य छात्रों का उचित प्रवेश एवं निकास सुनिश्चित करेंगे।
निदेशालय ने सभी विद्यालयों को सलाह दी कि एक परीक्षा कक्ष में 24 से अधिक छात्रों के बैठने की व्यवस्था न की जाए। वहीं, एक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति करनी होगी।
डिजिटल होगा कक्षा 1 से 8 का परीक्षाफल
वहीं पर गौतम बुद्ध नगर जिले के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक का वार्षिक परीक्षा का परिणाम छात्रों को डिजिटल भी उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों और अभिभावकों को परीक्षाफल लेने के लिए विद्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे, इस व्यवस्था के बाद अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
अब एक क्लिक पर घर बैठे प्रेरणा पोर्टल पर बच्चे का नाम,कक्षा और रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकेंगे। इस वर्ष से जिले के 511 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र अपना परीक्षा परिणाम घर बैठे ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल पर देख सकेंगे।
परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाएं 28 मार्च तक आयोजित की जाएगीं। जिसका परिणाम 29 मार्च को घोषित किया जाएगा। साथ ही परिणाम घोषित होने के साथ ही पोर्टल पर अंक भी अपलोड किए जाएंगे। रिपोर्ट कार्ड के साथ डिजिटल रूप में भी परीक्षाफल बच्चों के पास होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।