Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे ऑनलाइन काम करने का झांसा दे ठगे 3.75 लाख, ठगी की रकम को Cryptocurrency में करते थे निवेश, गिरफ्तार

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन काम के नाम पर 3.75 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये ठग लोगों को घर बैठे काम का लालच देकर फंसाते थे और उनसे पैसे ऐंठते थे। ठगी की रकम को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते थे ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं।

    Hero Image
    घर बैठे आनलाइन काम करने का झांसा दे ठगे थे 3.75 लाख रुपये, दाे गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। घर बैठे ऑनलाइन काम करने का झांसा दे 3.75 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो दोस्तों को दक्षिण पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ठगी की रकम को कई खातों में ट्रांसफर करते थे और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए उसे क्रिप्टो करेंसी में बदल देते थे। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी मुकेश लूथरा और अहतिशाम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन समीक्षा का बताया काम

    पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 20 जून को पालम निवासी एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज करवाई कि 18 जून को एक महिला ने वाट्सएप के माध्यम से उनसे संपर्क किया। महिला ने उन्होंने रिवार्ड प्वाइंट के लिए घर बैठे कुछ वेबसाइट की आनलाइन समीक्षा करने का काम दिया। इसके बदले उन्होंने भुगतान किया गया।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

    इसके बाद उन्हें ज्यादा कमाई करने के लिए प्री-पेड टास्क करने के लिए कहा गया। ठगों ने उनसे किसी न किसी बहाने से रुपये जमा करवाए। इस तरह शिकायतकर्ता ने 3.75 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने पैसे निकालने चाहे तो वह नहीं निकले। इस पर उन्हें ठगी का पता चला और उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के पार्कों में अब ओपन जिम की सौगात, आनंद विहार के तीन पार्कों में गजीबो हट के साथ 24 पार्कों में बनेंगे जिम

    तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में आई

    जांच के दौरान पुलिस टीम ने पीड़ित की रकम जिन खातों में ट्रांसफर हुई उसकी जांच की तो उसमें से एक लाख रुपये अहतिशाम नाम के व्यक्ति के खाते में जमा किए गए थे। उसने उन रुपयों को चेक के माध्यम से निकाला था। इस दौरान उसकी तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी आ गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि खाते को मुकेश लूथरा उर्फ पंकज संचालित करता है।

    आरोपितों की पहचान के बाद लक्ष्मी नगर स्थित उनके घर पर कई बार छापेमारी की गई, लेकिन वह घर नहीं मिले। जांच में पता चला कि वह घर छोड़ कर बाहर छीपे हुए हैं। पुलिस ने तकनीक की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि वे लोग साइबर ठगी से मिली रकम से क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी खरीद लेते थे।

    यह भी पढ़ें- दोस्त की बहन से छेड़छाड़ के आरोपी की हत्या करने वाला अरेस्ट, वाराणसी में पहचान बदल बना रखा था ठिकाना