दोस्त की बहन से छेड़छाड़ के आरोपी की हत्या करने वाला अरेस्ट, वाराणसी में पहचान बदल बना रखा था ठिकाना
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तम नगर में हुई विक्की टक्कर गिरोह के सदस्य धमार की हत्या के मामले में वांछित आरोपी विशाल को वाराणसी से गिरफ्तार किया। विशाल ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धमार की हत्या की क्योंकि वह उसके दोस्त सोनू की बहन को छेड़ता था। पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तम नगर थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से विक्की टक्कर गिरोह के सदस्य धमार उर्फ फिरोज खान की हत्या के मामले में वांछित आरोपित को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।
आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की तहसील औरिया के विशाल उर्फ बउवा के रूप में हुई है। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था और वाराणसी में अपनी पहचान बदल कर रह रहा था।
हमलावरों ने धमकाया
उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक, इसी वर्ष 10 फरवरी को उत्तम नगर के शिकायतकर्ता राहुल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि जब वह अपनी पत्नी के साथ घर पर थे। उन्हें भूतल से झगड़े की आवाजें सुनाई दीं। जब वह नीचे उतरे तो तीन लड़के मृतक धमार को बुरी तरह पीट रहे थे। बीच-बचाव कराने पर हमलावरों ने उन्हें धमकाया।
यह भी पढ़ें- नोएडा की सोसायटी के चारों ओर चल रहे आरएमसी प्लांट बढ़ा रहे प्रदूषण, सड़कों पर लोग
लाठियों से पीटते रहे
विशाल समेत सोनू, टिंकू उर्फ करंत, गोपाल उर्फ संदीप व राहुल महतो उर्फ किदा, धमार को घसीटकर गली में ले गए, जहां वे उसे लाठियों से पीटते रहे। बाद में मुख्य आरोपित सोनू ने कंक्रीट की पटिया उठाकर उसके सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और सभी फरार हो गए। घायलावस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
टीम वाराणसी पहुंची
मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया और एसीपी भगवती प्रसाद की देखरेख में इंस्पेक्टर गुलशन यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की। 26 जुलाई को आरोपित के अपने पैतृक गांव में मौजूद होने की गुप्त जानकारी मिली। टीम यूपी के औराई तहसील के महाराजगंज पहुंची जहां से उसकी लोकेशन वाराणसी में मिली। टीम वाराणसी पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- नोएडा की सोसायटी के चारों ओर चल रहे आरएमसी प्लांट बढ़ा रहे प्रदूषण, सड़कों पर लोग
चेतावनियों के बाद बाज नहीं आया
पूछताछ में उसने बताया कि मृतक धमार उनके इलाके का एक कुख्यात अपराधी था और उसके दोस्त सोनू की बहन को लगातार परेशान करता था। कई चेतावनियों के बावजूद वह बाज नहीं आया। 10 फरवरी को विशाल ने सोनू, टिंकू, गोपाल, राहुल महतो उर्फ किदा के साथ मिलकर धमार की हत्या की साजिश रची। उन्होंने उस पर लाठियों से जानलेवा हमला किया और गुस्से में सोनू ने एक भारी कंक्रीट की पटिया उठाई और धमार के सिर पर वार कर दिया और सभी वहां से भाग गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।