Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: सॉफ्टवेयर डेवलपर समेत दो लोगों से ठगे 90 लाख रुपये, आप न करें ऐसी गलती

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:11 AM (IST)

    नोएडा में साइबर ठगों ने एक सॉफ्टवेयर डेवलपर से आईपीओ में निवेश के नाम पर 70 लाख और एक व्यक्ति से ऑनलाइन टास्क के नाम पर 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को रकम वापस न मिलने पर ठगी का पता चला जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आईपीओ में निवेश कराने के नाम पर ठगी।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। साइबर ठगों ने साफ्टवेयर डवलपर से आईपीओ में निवेश कराने के नाम पर 70 लाख रुपये तो एक व्यक्ति से ऑनलाइन टास्क पूरा कराने के नाम पर 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों को रकम वापस नहीं निकलने पर ठगी होने का अहसास हुआ। पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले जयराज रात्रा साफ्टवेयर डवलपर हैं। वह शेयर मार्केट भी रूचि रखते हैं। उन्हें 15 जून को सोशल मीडिया पर एक लिंक मिला था। इस पर क्लिक करने पर वह शेयर बाजार संबंधी एक ग्रुप में जुड़ गए थे।

    ठगों ने आइपीओ में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए प्रोत्साहित किया था। पंजीकरण कराकर निवेश करना शुरू कराया। विश्वास दिलाने के लिए मुनाफा बैंक खाते में वापस लौटाया था। जयराज ने विश्वास कर 16 जून से 16 जुलाई तक करीब 70 लाख रुपये निवेश कर दिए।

    उन्होंने रकम को बैंक खाते में वापस लेना चाहा तो ठगाें ने कर के रूप में और रकम जमा कराने को कहा। पीड़ित ने रकम जमा करने से इनकार किया तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। उधर,

    ग्रेटर नोएडा के रहने वाले राजीव शर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर 2024 को उनके पास एक अनजान नंबर से महिला की काल आई थी। उसने खुद को एक कंपनी कार्यालय में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर बताया था।

    वर्क फ्राम के बारे में जानकारी देते हुए लाइक, रिव्यू और कमेंट कर रुपये कमाने का झांसा दिया था। राजीव को विश्वास दिलाने के लिए बैंक खाते में 150 रुपये ट्रांसफर किए थे। राजीव महिला के बताए निवेश माडल में फंस गए।

    उन्होंने लाइक करने के अलावा चार दिन में करीब 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। राजीव ने रकम को वापस लेना चाहा तो महिला ने संपर्क तोड़ लिया। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि दोनों मामलों मे मुकदमे दर्ज कर जांच कराई जा रही है। ठगी रकम ट्रांसफर होने वाले बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।