Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: रोहिणी में डाकघर के गार्ड की हत्या, एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jan 2018 02:52 PM (IST)

    पुलिस ने मौका-ए-वारदात से टूटे हुए बैट का एक हिस्सा भी बरामद किया है जिसका इस्तेमाल हत्या के लिए हथियार के तौर पर किया गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली: रोहिणी में डाकघर के गार्ड की हत्या, एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के रोहिणी इलाके में पोस्ट ऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 60 वर्षीय सुशील कुमार पोस्ट ऑफिस में चौकीदारी कर रहे थे इसी दौरान बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से टूटे हुए बैट का एक हिस्सा भी बरामद किया है जिसका इस्तेमाल हत्या के लिए हथियार के तौर पर किया गया था। दो हार्ड डिस्क, एक मोबाइल व बीस हजार रुपए चोरी होने की बात भी सामने आई है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर ने दी पुलिस को सूचना  

    सुशील कुमार का रिटायरमेंट फरवरी में होना था। पूरा मामला उस वक्त सामने आया था जब रोहिणी के सेक्टर सात में सुबह सात बजे डाक लेकर गाड़ी पहुंची। इसी दौरान ड्राइवर ने देखा कि गार्ड की हत्या हो चुकी है। गार्ड ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी, पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।

    लूटपाट के मकसद से हत्या

    जांच में पुलिस ने पाया कि डाकखाने में लूटपाट के मकसद से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। गार्ड के हाथ पैर बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और किसी भारी चीज से सिर पर वार कर के हत्या की गई थी। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस में सामान भी बिखरा हुआ था।  

    यह भी पढ़ें: दिल्ली: शालीमार बाग में बुजुर्ग महिला की हत्या, सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कातिल

    यह भी पढ़ें: लाडले की चाह में ये क्‍या किया मां ने, लाडो की बलि के बाद खुद दे दी जान