दिल्ली: शालीमार बाग में बुजुर्ग महिला की हत्या, सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कातिल
पुलिस ने सीसीसीटी फुटेज को खंगाला तो पाया कि महिला प्लंबर के साथ 4.30 बजे घर के अंदर गईं थीं। वहीं, 20 मिनट के बाद वह शख्स घर से बाहर निकलता हुआ दिख र ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जेएनएन]। राजधानी में अकेले रह रहे बुजुर्गों पर बदमाशों की नजर है। शालीमार बाग इलाके में बदमाश ने गला रेतकर 75 वर्षीय बुजर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी। बुजुर्ग महिला राजरानी घर में अकेली रहती थीं। लूटपाट के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया। घर से तीन लाख रुपये की नकदी व गहने गायब हैं। हत्या में घर में काम कर रहे प्लंबर पर शक है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की तस्वीर कैद हो गई है। तस्वीर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बदमाश को दबोचने के लिए पुलिस की छह टीम बनाई गई हैं।
जल्द गिरफ्तारी का दावा
पुलिस उपायुक्त असलम खान ने बताया कि घर में फ्रेंडली एंट्री पाई गई है। आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शालीमार बाग एजी ब्लाक स्थित ग्राउंड फ्लोर पर राजरानी रहती थीं। जबकि उपर के तल उनके किराएदार रहते हैं। उनके पति जसवंत सिंह डीटीसी में चालक थे और कार्य से अवकाश के कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत हो गई थी।
घर में चल रहा था मरम्मत का काम
वहीं, महिला के दो बेटे राकेश और संजय ग्रोवर अपने परिवार के साथ इलाके में ही अन्य ब्लॉक में रहते हैं। दोनों बेटे निर्माण के कारोबार से जुड़े हैं। पड़ोसियों के अनुसार गत कुछ दिनों से राजरानी के घर में मरम्मत का कार्य चल रहा था। फ्लैट में नल और बिजली से जुड़े कार्य कराए जा रहे थे। शुक्रवार की शाम महिला घर के सामने स्थित पार्क में धूप में बैठी थीं। बताया जाता है कि इसी बीच एक युवक वहां आया और महिला से मरम्मत कार्य पूरा होने की बात कह वह उन्हें बुलाकर उनके फ्लेट में ले गया।
घर में मिला शव
शुक्रवार करीब पांच बजे जब महिला के नाती लक्ष्य ग्रोवर अपनी दादी के घर में पहुंचे तो पाया कि घर का सामान इधर बिखरा पड़ा है। काफी आवाज देने के बाद भी राजरानी की कोई पतिक्रिया नहीं आई तो उन्हें शक हुआ। घर की दीवारों पर खून का दाग देखकर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। बाद में पता चला की महिला का शव उनके बेडरूम में सोफे के पीछे पड़ा है। महिला का गला रेता हुआ था।

सीसीसीटी फुटेज से मिला सुराग
उधर घटना की सूचना पर पुलिस ने सीसीसीटी फुटेज को खंगाला तो पाया कि महिला प्लंबर के साथ 4.30 बजे घर के अंदर गईं थीं। वहीं, 20 मिनट के बाद वह शख्स घर से बाहर निकलता हुआ दिख रहा है। उसके हाथ में एक पोटली भी है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल जांच में पता चला है कि घर से तीन लाख रुपये के नकदी और जेवरात गायब हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। घटना में प्लंबर का काम करने वाले युवक पर शक है। वहीं, अशोक विहार सहित आरोपी के छिपने के संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।