फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ कर साथी को भगा ले गए गोगी के गुर्गे, 12 राउंड चली गोली, एनकाउंटर में एक ढेर
दिल्ली पुलिस बदमाश कुलदीप को अस्पताल में मेडिकल के लिए लाई थी। इसी दौरान जीटीबी में कार से आए बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद कुलदीप को कस्टडी से छुड़ा ले गए।

नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। जीटीबी अस्पताल गुरुवार दोपहर गोलियाें की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बाहरी दिल्ली इलाके के कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी गिरोह के शातिर बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा को उसके साथी फिल्मी अंदाज में पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भगा ले गए। बदमाश पुलिस लिखी स्कार्पियो कार लेकर आए थे।
इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को ढेर कर दिया। जबकि दूसरा गोली लगने से घायल हो गया। लेकिन बदमाश अपने नापाक मंसूबों में सफल रहे। वारदात अस्पताल में लगे सीसीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, पुलिस फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
बृहस्पतिवार सुबह मंडोली जेल से कुलदीप को जीटीबी अस्पताल के सर्जरी विभाग में इलाज के लिए लाया गया था। इलाज करवाने के बाद पुलिस उसे जेल ले जाने लगी। बटालियन के जवान सर्जरी विभाग की बिल्डिंग से निकलकर जैसे ही दोपहर 12:30 बजे डायबिटिक सेंटर, गेट नंबर-8 के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाए करीब दस बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया।
Kisan Andolan: अपना वजूद बचाने में जुटे पंजाब के ये दो किसान, राकेश टिकैत ने भी बनाई दूरी
कैमरे से कुलदीप का वीडियो बना रहे एएसआइ ब्रह्मपाल की आंखों में बदमाशों ने मिर्च पाउडर झोंक दिया और कांस्टेबल अरविंद को पीछे से पकड़ लिया। बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे, जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट से अस्पताल में भगदड़ मच गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोलियां लगी। इस बीच अन्य बदमाश कुलदीप को पैदल लेकर गेटन नंबर सात से अस्पताल से बाहर ले गए।
अस्पताल से बाहर निकलते ही बदमाशों ने हवा में गोलियां चला दी और एक दंपती से बजाज सीटी-100 मोटरसाइकिल लूट ली। कुलदीप और उसके साथी मौके से फरार हो गए। घायल हालत में पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बेगमपुर निवासी रवि को मृत घोषित कर दिया। जबकि मुंडका के रहने वाले अंकेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रवि और अंकेश पर हत्या, लूट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अंकेश से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली में लॉकडाउन की कितनी संभावना? समझें अरविंद केजरीवाल सरकार के इस फैसले से
70 से अधिक मुकदमे हैं कुलदीप पर
कुलदीप करेला स्थित नया बांस इलाके का रहने वाला है। कुलदीप पर दिल्ली, हरियाणा, समेत कई राज्यों में हत्या, लूटपाट, जबरन वसूली, अपहरण सहित 70 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर मकोका भी लगा हुआ है। वह गोगी का दाहिना हाथ माना जाता है। गोगी गिरोह ने 17 अक्टूबर 2017 को पानीपत में मशहूर हरियाणवी सिंगर हर्षिता दहिया की गोलियाें से भूनकर हत्या कर दी थी।
उस समय जितेंद्र गोगी की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने चार कुलदीप की गिरफ्तारी दो लाख का इनाम घोषित किया था। गत वर्ष तीन मार्च को स्पेशल सेल ने गुरुग्राम, सेक्टर-82 की मैपस्को-कासाबिल्ला सोसायटी के फ्लैट से जितेंद्र उर्फ गोगी, कुलदीप, रोहित मोई और कपिल नामक बदमाशों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से कुलदीप मंडोली जेल में बंद है।
अधिकारी का जवाब
तीसरी बटालियन के जवान कुलदीप को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए थे। पुलिस की ओर से 12 गोलियां चली, जिसमें एक बदमाश मर गया और दूसरा घायल है। स्पेशल स्टाफ, क्राइम ब्रांच समेत कई पुलिस टीमें बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाई गई हैं।
-आलोक कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त पूर्वी रेंज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।