Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nirbhaya Case: 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर होगी सुनवाई

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Fri, 13 Dec 2019 07:49 AM (IST)

    2012 Nirbhaya Case वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच करेगी।

    Nirbhaya Case: 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर होगी सुनवाई

    नई दिल्ली, एएनआइ। 2012 Nirbhaya Case: वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच करेगी। मामले की सुनवाई 17 दिसंबर को होगी। इससे पहले 10 दिसंबर को अक्षय के वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर फांसी की सजा को चुनौती दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय की याचिका में कहा गया है कि कोर्ट 5 मई 2017 के आदेश पर फिर से विचार करे और फांसी की सजा को रद कर दे।

    निर्भया की मां ने कहा कोर्ट का फैसला मंजूर

    अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्भया की मां ने गुरुवार को कहा कि कोर्ट निश्चित तौर पर इस मामले पर सुनवाई करे, लेकिन याचिका को पहले ही खारिज कर दिया जाना चाहिए था। हमारे पास सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

    याचिका में प्रदूषण को बनाया आधार

    अक्षय ने अपने वकील एपी सिंह के जरिए याचिका दाखिल कर फांसी देने का विरोध किया है। उसने कहा है कि फांसी की सजा नहीं दी जानी चाहिए बल्कि दोषी में क्रमवार सुधार किए जाने की जरूरत है। क्योंकि फांसी से सिर्फ अपराधी को मारा जा सकता है अपराध को नहीं। याचिका में दिल्ली के प्रदूषण का भी हवाला दिया गया है। कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली गैस चेंबर बन चुकी है। यहां का पानी भी पीने योग्य नहीं है। ऐसे में खराब पानी और प्रदूषण से लोगों की उम्र वैसी ही कम हो रही है तो फिर फांसी की क्या जरुरत है।

    क्या है पूरा मामला

    दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इसके अलावा पीड़िता को चलती बस से फेंक दिया था। इस दौरान पीड़िता को गंभीर चोटें आयी थी। सिंगापुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। तीन दोषियों मुकेश, विनय और पवन की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट पिछले साल 9 जुलाई को खारिज कर चुका है। लेकिन अक्षय ने याचिका दाखिल नहीं की थी।

    ये भी पढ़ेंः Nirbhaya Case: दोषियों को फांसी देने के लिए यूपी से आएंगे दो 'जल्लाद', ADG ने लगाई मुहर

    2012 Nirbhaya Case: चारों दोषियों को फांसी देने में लग सकते हैं छह घंटे, जानें पूरी प्रक्रिया

    Nirbhaya case: गवाह के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर दोषी पवन के पिता ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी