Delhi MCD Election 2022: टिकट कटने पर बगावत करने वाले नौ नेता छह साल के लिए भाजपा से बाहर, देखें लिस्ट
Delhi MCD Election 2022 नगर निगम चुनाव में टिकट कटने से बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ भाजपा ने कड़ी कार्रवाई की है। भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले नौ नेताओं को छह वर्षों के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Delhi MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव में टिकट कटने से बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ भाजपा ने कड़ी कार्रवाई की है। भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले नौ नेताओं को छह वर्षों के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भाजपा के कई नेता बगावत झंडा उठा लिए हैं। नौ वार्डों में बागी नेता भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए हैं। पार्टी नेतृत्व के समझाने के बावजूद नामांकन वापस नहीं लेने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी किया। पार्टी से निकाले गए नेताओं में लवलेश शर्मा, रीनू जैन, शमा अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, गजेंद्र दराल, रविंद्र सिंह, अतिम गहलोत, पूनम चौधरी, महावीर सिंह, धर्मवीर सिंह और राजकुमार खुराना शामिल हैं। चुनाव प्रचार में पार्टी के उम्मदीवारों के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर भी नजर रखी जा रही है। आने वाले समय में कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
चुनाव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह
भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां सभी वर्ग, जाति, रंग, लिंग के लोगों को मतदान करने का अधिकार है। भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। चुनाव का निर्णय तय करने में युवाओं की अहम भूमिका रहती है। नगर निगम चुनाव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। किसी ने मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट देने जाने की ठान रखी है तो कोई दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कर रहा है।
तीनों जिलों को मिलाकर इस वर्ष कुल 43,567 युवा मतदाता
युवाओं का कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।आगामी चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर युवाओं में खास दिलचस्पी दिखाई दे रही है। यमुनापार के तीनों जिलों को मिलाकर इस वर्ष कुल 43,567 युवा मतदाता हैं। युवा मतदाताओं की अच्छी संख्या होने की वजह से निगम चुनाव के निर्णायक भूमिका में इनका अलग महत्व रहेगा। एक ओर युवाओं का कहना है कि वार्ड में ईमानदार व कर्मठ छवि वाले, विकास कार्यों पर ध्यान देने व जनसंपर्क करने वाले प्रत्याशी को ही वोट देकर विजयी बनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।