Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Ayushi Murder: बेटी के हत्यारोपित पिता से डरता था पूरा मोहल्ला, खुद को पुलिसकर्मी बताकर जमाता था रौब

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 09:32 PM (IST)

    मोलड़बंद में अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका शव मथुरा में ठिकाने लगाने वाले नितेश कुमार यादव का पूरे मोहल्ले में खौफ है। नितेश पूरे इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए लोगों पर रौब जमाता था और मनमानी करता था।

    Hero Image
    बेटी के हत्यारोपित पिता से डरता था पूरा मोहल्ला, खुद को पुलिसकर्मी बताकर जमाता था रौब

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मोलड़बंद में अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका शव मथुरा में ठिकाने लगाने वाले नितेश कुमार यादव का पूरे मोहल्ले में खौफ है। नितेश पूरे इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए लोगों पर रौब जमाता था और मनमानी करता था। आसपास के लोगों ने बताया कि नितेश के मोलड़बंद इलाके में ही छह घर हैं जिन्हें उसने किराए पर उठा रखा है। यहां के एक घर में नितेश पूरे परिवार के साथ रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राउंड फ्लोर पर उसके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। वहीं, पहली मंजिल पर नितेश अपनी पत्नी, बेटी आयुषी व बेटा आयुष के साथ रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि कई बार नितेश ने रिवाल्वर दिखाकर लोगों को धमकाया था कि वह पुलिस में है और कोई उससे उलझा तो गोली मार देगा।

    पिता को भी धमकाता था

    यूपी के देवरिया जिला निवासी नितेश के पिता गुरुग्राम में एक कंपनी में इंजीनियर हैं। जब यहां जमीन सस्ती थी तो उन्होंने यहां छह प्लाट खरीदे थे। एक पर घर बनाकर वह परिवार के साथ रहने लगे। वहीं, पांच अन्य प्लाटों पर बाद में नितेश ने घर बनाए। हालांकि सभी प्लाट उसके पिता के नाम पर हैं। पड़ोसियों ने बताया कि नितेश शराब तस्करी करता था। उसने शराब तस्करी से कमाए पैसे से गाड़ियां भी खरीदी हैं।

    लोगों को देता था गोली मारने की धमकी

    मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उसके घर अक्सर लोग बड़ी गाड़ियों से आते थे। वे अपनी गाड़ियों लोगों के घरों के सामने लगा देते थे। इसका विरोध करने पर नितेश उन्हें गोली मार देने की धमकी देता था। उसकी हरकतों से इससे आजिज आकर छह माह पहले उसके पिता ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर पूरी संपत्ति अपनी बेटी (नितेश की बहन) के नाम करने की धमकी दी थी।

    कहता था, कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

    इससे आगबबूला होकर नितेश ने अपने पिता से मारपीट की थी। मोहल्ले के लोग बीचबचाव करने पहुंचे तो उसने रिवाल्वर दिखाते हुए धमकी दी कि उसके घरेलू मामलों में किसी ने दखल दिया तो उसे गोली मार देगा। वह पुलिस में है इसलिए उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। आयुषी ने घरवालों की मर्जी के बिना राजस्थान के छत्रपाल नामक युवक से शादी कर ली थी।

    उसे लेकर परिवार में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था लेकिन नितेश के खौफ के कारण मोहल्ले का कोई व्यक्ति हस्तक्षेप नहीं करता था। नितेश का मोहल्ले में इतना खौफ था कि उसके किराएदार भी उसके सामने जाने से डरते थे। सभी उसके माता-पिता को किराया देते थे।

    ये भी पढ़ें- Ayushi Murder Case: बेटी के कत्ल के आरोप में दिल्ली से माता-पिता गिरफ्तार, मथुरा में सूटकेस में मिला था शव

    16 नवंबर को नहीं दिखी थी आयुषी

    नितेश के दो घर आमने-सामने हैं। सामने वाले दो मंजिला घर में सिर्फ किराएदार रहते हैं। इसमें लगे मोटर से ही नितेश वाले घर में भी पानी भरा जाता था। इस घर की एक किराएदार ने बताया रोज आयुषी ही मोटर चलाने आती थी लेकिन 16 नवंबर को आयुषी की बजाय उसका पिता मोटर चलाने आया था। फिर 20 नवंबर को घर पर पुलिस आने के बाद पता चला कि मां-बाप ने ही आयुषी की हत्या कर दी।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली की आयुषी जैसी थी शीतल की Love Story, पैरेंट्स ने घर में मर्डर कर अलीगढ़ में फेंक दिया था शव

    ये भी पढ़ें- Ayushi Murder Case: बेटी के कत्ल के आरोप में दिल्ली से माता-पिता गिरफ्तार, मथुरा में सूटकेस में मिला था शव