Delhi Crime: पति को पहले दीं नींद की गोलियां, फिर चाकू घोंपकर मार डाला; देवर से चल रहा था अफेयर
दिल्ली के निहाल विहार में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। आरोपी पत्नी फरजाना ने पहले पति को नींद की गोलियां दीं फिर चाकू से वार कर हत्या कर दी। जांच में पता चला कि महिला का अपने चचेरे देवर से प्रेम-प्रसंग था जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उत्तम नगर में चचेरे देवर के साथ पति की हत्या करने का मामला लोग भुला भी नहीं पाए थे कि अब ऐसी ही वारदात बाहरी जिले के निहाल विहार में हुई है। वैवाहिक जीवन और आर्थिक तंगी से परेशान पत्नी ने पति को पहले नींद की गोलियां दीं और फिर चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
उत्तम नगर हत्याकांड की ही तरह इस वारदात में भी महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जिस शख्स की हत्या हुई है, उनका नाम मो. शाहिद उर्फ इरफान है। पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपित पत्नी फरजाना खान को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक के पेट में मिले चाकू के तीन घाव
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। छानबीन में पता चला है कि फरजाना का बरेली में रहने वाले अपने चचेरे देवर से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि रविवार शाम करीब 4.15 बजे संजय गांधी अस्पताल से निहाल विहार थाना पुलिस को एक युवक की मौत की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें- सीधी सादी दिखने वाली बहू ने किया 'गंदा काम', परिवार में कभी किसी को नहीं हुआ देवर-भाभी की लव स्टोरी पर शक
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मृतक का भाई जफर हुसैन उसे अस्पताल लेकर पहुंचा है। यहां जांच में युवक के पेट में चाकू के तीन घाव मिले। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के सामने गढ़ी आत्महत्या की कहानी
छानबीन के दौरान शाहिद की पत्नी फरजाना ने बताया कि उसके पति को ऑनलाइन सट्टे की लत थी। वह लगातार हार रहा था, जिस कारण उस पर काफी कर्ज हो गया था। उसने कई तरह की गोलियां खाईं थीं। उसने उल्टी भी की थी।
कर्ज से परेशान होकर तनाव के बीच उसने खुद ही पेट में चाकू मारकर जान दे दी, लेकिन अगले दिन जब शव का पोस्टमार्टम हुआ तो चिकित्सकों ने शव पर मिले घाव पर गौर करते हुए इस मामले को हत्या करार दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।