Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: पुलिस ने शोरूम के मालिक को किया गिरफ्तार, जांच में हुए कई बड़े खुलासे

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शोरूम के मालिक को लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में आग से बचाव के उपायों में कमी पाई गई। मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर बदसलूकी और मुआवजे की मांग दबाने का आरोप लगाया है जिसका पुलिस ने खंडन किया है।

    Hero Image
    इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में राजा गार्डन स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने के मामले में पुलिस ने शोरूम के मालिक मानस महाजन को गिरफ्तार कर लिया है।

    क्राइम टीम और एफएसएल को जांच के दौरान के पता चला कि आग से बचाव के लिए शोरूम में मालिक की ओर से गंभीर लापरवाही बरती गई। वहां आग से बचाव के सुरक्षा उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं थी। शोरूम में इक्का-दुक्का जगह अग्निशामक यंत्र मौजूद थे। उनका भी इस्तेमाल नहीं हुआ था। शोरूम में किसी भी आपात समय के लिए अलग से कोई निकास या सीढ़ी मौजूद नहीं थीं। ऐसे में लापरवाही की वजह से चार जिंदगियां मौत के काल में समा गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मोती नगर थाना पुलिस ने डीडीयू अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सभी चारों लोग पायल, आयुषी, अमनदीप और रवि के शव परिवार के हवाले कर दिए हैं। पोस्टमार्टम के दौरान मोर्चरी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

    वहीं, हादसे में मारे गए पीड़ितों के परिवार से जुड़े लोगाें का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की है। मोर्चरी में कुछ स्वजन ने मुआवजे की मांग की तो पुलिसकर्मी उनको चुप कराने लगे। इनका आरोप था कि जानबूझकर उनकी मांगों को दबाने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सारे आरोपों से इंकार किया है।

    मोर्चरी में मौजूद अमनदीप के पिता के मित्र सुनील सिंगला ने आरोप लगाया कि हादसे की सूचना के बाद परिवार मोर्चरी पहुंचे तो उनके बच्चों के शव नहीं दिखाए गए। सभी परिजनों से सुबह सीधे मोर्चरी आने के लिए कहा। दोपहर बाद ही शव परिजनों को सौंपे गए तो उन्होंने उनकी सूरत देखी। सुनील ने पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाया।

    इनका आरोप था कि पुलिस पीड़ितों के परिवार जनों मुआवजा देने की मांग पर सरकारी काम में बाधा पहुुंचाने का मामला दर्ज करने की धमकी देकर डांटने लगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi Suicide Case: कमरे में इस हालत में मिली युवक की लाश, नहीं मिला सुसाइड नोट

    बता दें कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे राजा गार्डन स्थित महाजन इलेक्ट्रानिक्स में आग लग गई। हादसे के समय दूसरी मंजिल के गोदाम में खाना खा रहे पांच लोग वहां फंस गए। पायल, आयुषी और अमनदीप व रवि की हादसे में मौजूद हो गई जबकि संदीप शर्मा का सफदरजंग में इलाज जारी है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।