Delhi Suicide Case: कमरे में इस हालत में मिली युवक की लाश, नहीं मिला सुसाइड नोट
दिल्ली के नाहरपुर गांव में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने दरवाजा तोड़ा तो उसे पंखे से लटका पाया। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की पहचान रविंदर सिंह राठौर के रूप में हुई है जो अपने पिता के साथ इंटीरियर का काम करता था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तरी रोहिणी थाना क्षेत्र स्थित नाहरपुर गांव में एक युवक ने अपने ही कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह कमरे का गेट नहीं खुलने पर पीड़ित परिवार ने गेट तोड़कर मृतक को फंदे से उतारा। फिर रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह 7:34 बजे उत्तरी रोहिणी पुलिस थाने में फांसी लगाने के संबंध में एक पीसीआर काल प्राप्त हुई। रोहिणी सेक्टर-7 स्थित नाहरपुर गांव में घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि एक मकान की दूसरी मंजिल स्थित एक कमरे में युवक ने फांसी लगाई है।
मृतक की पहचान 33 वर्षीय रविंदर सिंह राठौर के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक 18 अगस्त को खाना खाने के बाद रात 11:00 बजे अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब उसके बड़े भाई शक्ति ने उसे जगाने की कोशिश की, तो कमरा अंदर से बंद था। कमरे के अंदर से भी कोई आवाज नहीं आ रही थी। कुंडी तोड़ने पर रविंदर पंखे से चुन्नी से लटका हुआ मिला। परिवार के सदस्यों ने उसे नीचे उतारा और बीएसए अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: घूरने पर मूक बधिर की हत्या, अब दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। सूचना पर पहुंची क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कई साक्ष्य जुटाए। जानकारी के मुताबिक मृतक रविंदर अपने पिता के साथ बुराड़ी में इंटीरियर का काम करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।