Delhi Murder Case: घूरने पर मूक बधिर की हत्या, अब दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में नशा कर रहे युवकों ने घूरने पर एक मूक बधिर व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो नाबालिग हैं। गांजा बेचने वाली महिला को भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान धरम उर्फ गूंगा के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में आस्था कुंज पार्क में नशा कर रहे एक युवक व उसके दो नाबालिग साथियों ने घूरने पर एक मूक बधिर व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने इस मामले में दो नाबालिगों सहित तीन आरोपितों को पकड़ा है। इन्हें गांजा उपलब्ध करवाने वाली महिला को भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 175 ग्राम गांजा भी बरामद किया।
दक्षिण पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि 13 अगस्त की सुबह अमर कॉलोनी थाना पुलिस को आस्था कुंज पार्क में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी।
मृतक की पहचान धरम उर्फ गूंगा के रूप में हुई, जोकि बोल और सुन नहीं सकता था और पार्क के नजदीक इस्कान मंदिर के पास रहता था। पुलिस ने मामले की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने आस्था कुंज पार्क में आने और जाने वाले रास्तों के बाहर लगे कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।
इस दौरान इस्कान मंदिर के पास से पार्क में जाने के रास्ते के बाहर लगे कैमरे में रात करीब पौने एक बजे एक आटो से उतरकर तीन लड़के पार्क में जाते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने उनकी पहचान कर उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने कालकाजी मंदिर, गेट नंबर 2 के पास रहने वाले दिनेश उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके दोनों नाबालिग साथियों को भी पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें- दरोगा को न्यायिक हिरासत में लिया... कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया
वहीं, पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि पार्क में खाने पीने के दौरान मृतक इन्हें घूरकर देख रहा था। जब इन्होंने उससे घूरने का कारण पूछा तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इस पर गुस्से में आकर उन्होंने उसे लात-घूंसों और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। डंडा लगने से उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल डंडा व इनके खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।
वहीं पुलिस टीम ने ओखला मंडी से गांधी कैंप, श्रीनिवासपुरी निवासी रहाना नाम की महिला को गिरफ्तार किया, जोकि गांजा बेचती है। आरोपित महिला से गांजा लेकर गए थे। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।