दिल टूटा तो परेशान हुआ प्रेमी, गोरखपुर से प्रेमिका से मिलने दिल्ली आया शख्स; लूटने के बाद कर दी हत्या
दिल्ली के विजय विहार इलाके में पुलिस ने गोरखपुर के युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया है। लूट के इरादे से हुई इस हत्या में शामिल दो नाबालिगों समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने दिल्ली आया था जिसने दूरी बना ली थी। आरोपियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर युवक का गला घोंट दिया और मोबाइल फोन लूट कर भाग गए।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी जिले के विजय विहार थाना क्षेत्र में गत 29 जून को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवक की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। पुलिस ने दो नाबालिग समेत छह लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस ने युवक से लूटे गए मोबाइल फोन को आरोपित से बरामद कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि युवक गोरखपुर से दिल्ली अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, इसी आधार पर शुरूआती जांच में पुलिस इस हत्या के मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही थी। लेकिन, बाद में सामने आया कि युवक की हत्या लूट के उद्देश्य से की गई थी।
दूरी बनाने से परेशान युवक गोरखपुर से दिल्ली पहुंचा
पुलिस ने बताया कि युवक जिस लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, उसने उससे (युवक) दूरी बना ली। इसी बात से परेशान युवक गोरखपुर से दिल्ली पहुंचा था। इसी दौरान विजय विहार में उसे अकेला देखकर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। विरोध किया तो बदमाशों ने उसे दबोच लिया, उसके हाथ गमछे/परना से बांध दिए, उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन और बैग लेकर भाग गए।
पिछले महीने की 29 तारीख को विजय विहार थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप पार्क में शव के बारे में पीसीआर काल मिली। पुलिस जांच सामने आया कि करीब 25 साल युवक के दोनों हाथ पीछे की ओर सफेद रंग के गमछे से बंधे हुए थे। मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई। मनीष उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना अंर्तगत पाली गांव का रहने वाले थे।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा था कि हत्या के पीछे संदिग्ध उद्देश्य व्यक्तिगत संबंध से जुड़ा हो सकता है। जांच के दौरान पता लगा कि मृतक कथित तौर पर एक लड़की के साथ रिश्ते में था।
युवक के शादीशुदा होने की खबर मिलते ही युवती ने बनाई दूरी
मनीष के शादी-शुदा होने की जानकारी के बाद मिलने के बाद लड़की ने रिश्ता खत्म कर लिया और उससे दूरी बना ली। इसके बाद मनीष 27 जून को लड़की से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा। लेकिन, लड़की ने मिलने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि चूंकि, मनीष का शव लड़की के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर मिला, इस कारण संदेह पैदा हुआ कि हत्या लड़की या उसके किसी नजदीकी ने की होगी।
...ऐसे पलटी कहानी
जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तकनीकी निगरानी के दौरान सामने आया कि मृतक के गुम हुए मोबाइल फोन का आइएमइआइ नंबर किसी दूसरे सिम कार्ड से सक्रिय पाया गया। इसी आधार पर पुलिस को आरोपित तक पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छह आरोपित को पकड़ किया, इनकी पहचान विजय विहार के लाल क्वार्टर निवासी करण उर्फ डोरेमोन, विजय विहार फेज-एक निवासी राहुल और आकाश व सुमित के रूप में हुई। इनके अलावा दो आरोपित नाबालिग हैं।
यह भी पढ़ें- दोस्त के बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए नहीं थे पैसे, चार लोगों ने लूट की घटना को दिया अंजाम; पुलिस ने शुरू की जांच
पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपित की निशानदेही पर मृतक का चोरी हुआ मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके कब्जे से बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के अनुसार, वे अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट-डकैती करते थे। उन्होंने मनीष को अकेला पाया और उसे लूटने का प्रयास किया। जब मनीष ने विरोध किया तो उसके हाथ गमछे/परना (सफेद कपड़े) से बांध दिए, उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन और बैग लेकर अपनी स्कूटी पर भाग गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।