दिल्ली के शांग्रीला होटल में पार्टी के लिए पहुंचे भाई-बहन के साथ बाउंसरों ने की मारपीट, केस दर्ज
दिल्ली के शंग्रीला होटल में पार्टी करने गए विजय मल्होत्रा के साथ बाउंसरों ने मारपीट की। जब विजय की बुआ की बेटी ने बचाने की कोशिश की तो बाउंसरों ने उसके साथ भी मारपीट की और दोनों को होटल से बाहर निकाल दिया। कनाट प्लेस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजय और उनकी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली जिले के अशोका रोड स्थित शंग्रीला होटल में पार्टी करने पहुंचे युवक से बाउंसरों ने मारपीट की। जब उनकी बुआ की लड़की ने उन्हें बाउंसरों से बचाने की कोशिश की तो बाउंसरों ने उनके साथ भी मारपीट की। उसके बाद दोनों भाई-बहन को मारते हुए होटल से बाहर फेंक दिया। उनके शिकायत पर कनाट प्लेस पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विजय मल्होत्रा अपने परिवार के साथ कृष्णा पार्क तिलक नगर में रहते हैं। एक जुलाई को वह अपनी बुआ की बेटी के साथ रात करीब 12:30 बजे पार्टी करने अशोक रोड स्थित प्रिवी क्लब शंग्रीला होटल गए थे। सुबह करीब चार बजे विजय मल्होत्रा टायलेट गए तो देखा कि वहां का फ्लश खराब था और उसका पानी बाहर गिर रहा था। तभी सफाई वाले ने उन पर फ्लश खराब करने का आरोप लगाया।
धक्का मारकर क्लब से बाहर ले जाने लगे
इसी दौरान होटल के दो बाउंसर आए और धक्का मारते हुए क्लब से बाहर ले जाने लगे। पीड़ित विजय ने धक्का मारने से बाउंसरों को मना किया तो बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की। उनकी बहन बचाने आई तो उसके साथ भी उन्होंने मारपीट की। फिर दोनों को घसीटते हुए होटल के बाहर कर दिया। पीड़ित ने तब 112 नंबर पर काल कर दी।
जब तक पुलिस वाले आते बाउंसर क्लब से भाग गए। वहीं दोनों घायल भाई बहन को पुलिसकर्मियों ने लेडी हार्डिंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।