दिल्ली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ कीमत की हेरोइन के साथ दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपये है। आरोपितों की पहचान अनस खान और सुधीर कुमार के रूप में हुई। वे बदायूं से हेरोइन लाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाले थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास छापेमारी कर उन्हें पकड़ा गया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने दो प्रमुख अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा ड्रग्स की सप्लाई में इस्तेमाल की गई एक कार भी टीम ने जब्त की है।
आरोपितों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास से छापेमारी करते हुए दबोचा गया, जिनकी पहचान अनस खान और सुधीर कुमार के रूप में हुई है। आरोपित यूपी के बदायूं से लाई गई थी, जिसे दिल्ली में आपूर्ति करना था।
दिल्ली में संभावित ड्रग की तस्करी के बारे में गुप्त जानकारी
क्राइम ब्रांच के उपायुक्त संजीव यादव के मुताबिक, टीम को दिल्ली में संभावित ड्रग की तस्करी के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके बाद एसीपी राजकुमार की देखरेख में और इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
एक जुलाई को टीम ने जग प्रवेश चंद्र अस्पताल, जीरो पुस्ता रोड के पास छापेमारी करते हुए ड्रग्स के लेन-देन के दौरान अनस सुधीर को मोहम्मद फैज नामक व्यक्ति के एक सहयोगी को हेरोइन की खेप पहुंचाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपितों की कार से 1,053 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
बदायूं के अवनीश नामक एक आपूर्तिकर्ता से हेरोइन खरीदी
पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने बदायूं के अवनीश नामक एक आपूर्तिकर्ता से हेरोइन खरीदी थी, जिसे फिर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में ले जाया गया और वितरित किया गया। अनस नेटवर्क में मुख्य कड़ी के रूप में काम करता था, खरीद और वितरण का समन्वय करता था, जबकि सुधीर ड्रग्स की आपूर्ति से मिलने वाले पैसे वितरण में सहायता करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।