दोस्त के बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए नहीं थे पैसे, चार लोगों ने लूट की घटना को दिया अंजाम; पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने लूटपाट के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि दीपक का जन्मदिन मनाने के लिए पैसे न होने पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। घटना 5 जुलाई की रात को हुई थी जब बदमाशों ने शंकर राय से मारपीट कर उनका बैग और मोबाइल फोन लूट लिया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति से मारपीट कर बैग व मोबाइल फोन लूटने के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है।
आरोपितों की पहचान तैमूर नगर निवासी देव उर्फ दीपक, प्रिंस कुमार, मानव और दीपक के रूप में हुई है। आरोपितों ने बताया कि दीपक का जन्मदिन मनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। पार्टी करने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनसे लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
मारपीट कर बैग और मोबाइल फोन लूट लिया
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि पांच जुलाई की रात करीब 11.30 बजे पीड़ित शंकर राय ने पुलिस को सूचना दी कि न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित सीवी रमन मार्ग पर रायस होटल के पास चार-पांच बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर बैग और मोबाइल फोन लूट लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर आरोपितों की पहचान
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर आरोपितों की पहचान की। तकनीक की मदद से पुलिस ने तैमूर नगर से देव उर्फ दीपक, प्रिंस कुमार, मानव, दीपक उनके इनके एक नाबालिग साथी को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि दीपक की जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए उनके पास नहीं थे। इसके लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- बंद कमरे में मिला बिहार के युवक की मिली सड़ी गली हालत में लाश, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें- इंडियन ऑयल टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।