Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ऑयल टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

    बाहरी दिल्ली में इंडियन ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी का तेल और उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी तेल निकालकर उसे बाजार में बेचते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    By shamse alam Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 06 Jul 2025 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    इंडियन आयल टैंकर से चोरी कर रहे थे पेट्रोल-डीजल, तीन पकड़े।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। इंडियन ऑयल टैंकर से तेल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 लीटर डीजल, 25 लीटर चोरी का पेट्रोल और ईंधन निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। तेल चोरी करने के बाद आरोपित इसे बेच देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छेदी राम मौर्य, सुरेंद्र सिंह और बाबू लाल पासवान के रूप में हुई। पलिस आरोपितों से पूछताछ कर इस अवैध व्यापार में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

    ईंधन को कंटेनरों में भरकर उसे बाजार में कालाबाजारी करते हैं

    जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि तीन जुलाई को जिले की विशेष टीम पीतमपुरा इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग मंगोलपुरी के फेज-2 स्थित ट्रक मार्केट में खड़े इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसीएल) के ट्रकों से अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की चोरी करते हैं। ईंधन को कंटेनरों में भरकर उसे बाजार में कालाबाजारी करते हैं।

    आरोपितों को पकड़ने गई टीम ने देखा कि एक ट्रक के पास तीन लोग कुछ संदिग्ध गतिविधि कर रहे हैं। वहां पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि आरोपी एडाप्टर का इस्तेमाल कर ट्रक से ईंधन निकाल रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, पीछाकर पुलिस ने सभी आरोपित को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से पेट्रोलियम ईंधन से भरे तीन ड्रम बरामद किए। साथ ही ईंधन निकालने में इस्तेमाल उपकरण भी बरामद कर लिया।

    घटना की जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टिकरी कलां को दी

    पुलिस ने घटना की जानकारी इंडियन आयल कारपोरेशन टिकरी कलां को दी। सूचना मिलते ही टर्मिनल मैनेजर घटनास्थल पर पहुंचे। बरामद ईंधन के नमूने एकत्र किए और इसकी पहचान पेट्रोल और डीजल के रूप में की। पेट्रोलियम ईंधन कंटेनरों को पुलिस ने सील कर उसे जब्त कर लिया।

    पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मंगोलपुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इनके अन्य साथियों का पुलिस पता लगा रही है