Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: शादी समारोह में गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

    बाहरी दिल्ली पुलिस ने शादी समारोह में टशन दिखाते हुए गोली चलाने वाले पवन खत्री नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। नरेला निवासी इस बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला कि वह लोगों में दहशत फैलाने के लिए उसने शादी में फायरिंग की थी।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 06 Jul 2025 11:32 PM (IST)
    Hero Image
    शादी समारोह में टशन में गोली चलाने वाले एक बदमाश को बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शादी समारोह में टशन में गोली चलाने वाले एक बदमाश को बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नरेला के पाना पापोसियां निवासी पवन खत्री के रूप में हुई है। बदमाश पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 5 जुलाई की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश हथियार लेकर किसी से मिलने के लिए आ रहा है। जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा ने इस सूचना पर निगरानी बढ़ाई। उसके बाद पुलिस ने मुखबिर के निशानदेही पर पवन खत्री को नरेला से गिरफ्तार कर लिया।

    तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और दो कारतूस मिले

    तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल और दो कारतूस मिले। जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से पांच मामले दर्ज हैं।  पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह 2024 में जेल से बाहर आया था। उसके बाद उसे कोई नहीं जानता था और वह अकेला रह रहा था।

    लोगों में दहशत फैलाने के लिए उसके 2-3 दिन पहले एक शादी समारोह में पिस्टल से हवा में फायरिंग कर दी। किसी ने उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर हथियार मुहैया करने वाले की जानकारी हासिल की जा रही है।