Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुग्गीवासियों के साथ रक्षाबंधन मनाने की घोषणा पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- ये है जले पर नमक छिड़कना

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:15 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा द्वारा झुग्गी बस्तियों में रक्षा बंधन मनाने की घोषणा की आलोचना करते हुए इसे झुग्गीवासियों के जख्मों पर नमक छिड़कना बताया। उन्होंने भाजपा पर झुग्गियों को ध्वस्त करने और लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा की आलोचना की।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने झुग्गी बस्तियों में रक्षा बंधन मनाने की भाजपा की घोषणा पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह घोषणा सीधे तौर पर झुग्गी वालों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि पिछले छह महीनों में जहां भाजपा ने तीन हजार से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त करके 15000 लोगों को बेघर किया, वहीं अब अब एक साजिश के तहत झूठी सहानुभूति जताने के लिए झुग्गीवालों के साथ रक्षा बंधन मनाने की नौटंकी करने की तैयारी है।

    उन्होंने कहा कि एक बार फिर झुग्गीवालों के साथ प्रवास करना उन्हें धोखा देना है, बेहतर तो तब होता जब सीएम जेजे कलस्टर में वहां के निवासियों को गरीबों के तैयार फ्लैटों की चाबी सौंप कर उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत करने का तोहफा देती।

    यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने झुग्गियों में रात्रि प्रवास किया और सत्ता में आते ही झुग्गियों को उजाड़ कर उनकी छत छीन ली।

    अब रक्षा बंधन पर झुग्गीवालों के साथ प्रवास करके इन गरीब लोगों के खिलाफ क्या करने वाली है? उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके राजनीतिक रोटी सेंक रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर, जीत सकते हैं 25 लाख तक का इनाम, रेखा गुप्ता सरकार ने किया बड़ा एलान