Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर, जीत सकते हैं 25 लाख तक का इनाम, रेखा गुप्ता सरकार ने किया बड़ा एलान

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:09 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान शुरू किया है जिसके तहत आरडब्ल्यूए अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाकर लाखों रुपये जीत सकते हैं। इसके लिए उन्हें स्वच्छता पोर्टल पर सफाई से पहले और बाद की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। प्रथम पुरस्कार 25 लाख रुपये का है जिसका उपयोग कॉलोनी के विकास में किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने भी 4000 स्थानों पर सफाई शुरू की है।

    Hero Image
    मोहल्ले को साफ कर 25 लाख का पुरस्कार जीत सकते हैं आरडब्ल्यूए। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) अपने मोहल्ला व सोसाइटी को साफ-सुथरा बनाकर लाखों रुपये का पुरस्कार जीत सकते हैं। दिल्ली सरकार ने एक माह का विशेष स्वच्छता अभियान "दिल्ली को कूड़े से आजादी" शुरू किया है।

    इसके अंतर्गत आरडब्ल्यूए के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहरी विकास विभाग के स्वच्छता पोर्टल पर आरडब्ल्यूए को स्वच्छता अभियान की फोटो अपलोड करना होगा।

    दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बताया कि एक अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बुधवार को "स्वच्छता पोर्टल" शुरू किया गया है।

    इस पोर्टल पर कोई भी संस्थान, सरकारी कार्यालय, आरडब्ल्यूए आदि अपने क्षेत्र में सफाई से पहले और सफाई के बाद की फोटो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें https://swachhata.delhi.gov.in/ पर पंजीकरण करना होगा। वहीं, नागरिक कल्याण समितियों (आरडब्ल्यूए) के लिए प्रतियोगिता भी शुरू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई भी आरडब्ल्यूए सफाई से पहले व बाद की फोटो पोर्टल पर अपलोड करके प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। मूल्यांकन करने के लिए प्रत्येक राजस्व मंडल में डीएम के अंतर्गत एक कमेटी बनेगी। इसके सदस्य अपलोड की गई तस्वीरों की जांच करने के साथ ही स्वच्छता अभियान वाले स्थानों का दौरा करेंगे।

    प्रथम पुरस्कार 25 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार 10 लाख रुपये का होगा। विजेता रहने वाली समिति को पुरस्कार की राशि को अपनी सोसायटी और कॉलोनी के विकास कार्य में लगाना होगा। दिल्ली के शिक्षा विभाग ने दिल्ली में 4000 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है यहां प्राथमिकता के आधार पर साफ-सफाई की जा रही है।