Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई में जून की तुलना में कम हुआ यमुना में प्रदूषण, दिल्ली सरकार का दावा- प्रयासों का फल मिला

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:47 PM (IST)

    दिल्ली सरकार का दावा है कि यमुना नदी को साफ़ करने के प्रयासों का असर दिखने लगा है। जुलाई में प्रदूषण स्तर में कमी आई है बीओडी और सीओडी जैसे मानकों में सुधार हुआ है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह सरकार के प्रयासों का नतीजा है जिसके तहत सीवरेज उपचार संयंत्रों को उन्नत किया जा रहा है और गंदे पानी को नदी में गिरने से रोका जा रहा है।

    Hero Image
    यमुना की सफाई को लेकर किए गए प्रयासों का परिणाम दिखने का दिल्ली सरकार का दावा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि इसका असर दिख रहा है। जून की तुलना में जुलाई में नदी का प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैव रसायन ऑक्सीजन मांग (बीओडी), रासायनिक ऑक्सजीन मांग (सीओडी), घुलनशील ऑक्सीजन (डीओ) सहित प्रदूषण के अन्य मानकों में सुधार हुआ है।

    दिल्ली प्रदूणष नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) की जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष जून और इस वर्ष फरवरी की तुलना में जून में यमुना में प्रदूषण का स्तर बढ़ा था।

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि वर्षा के दिनों में नदियों का प्रदूषण स्तर में बदलाव होता है। सिर्फ जून के आंकड़े के आधार पर यह कहना अनुचित है कि यमुना अधिक प्रदूषित हो गई है।

    डीपीसीसी की जुलाई के आंकड़ों के आधार पर आई रिपोर्ट के अनुसार यमुना में बीओडी, सीओडी और अन्य मानकों में सुधार हुआ है।

    उन्होंने कहा, आईटीओ ब्रिज पर जून में बीओडी 70 एमजी/लीटर था जो जुलाई में घटकर 20एमजी/लीटर हो गया। ओखला बैराज पर बीओडी 46एमजी/लीटर से घटकर 8 एमजी/लीटर हो गया।

    आईटीओ ब्रिज पर सीओडी का स्तर 186 एमजी/लीटर से घटकर 54 एमजी/लीटर और ओखला बैराज पर 100 एमजी/लीटर से घटकर 30 एमजी/लीटर हो गया।

    जून में कई स्थानों पर डीओ शून्य था। पल्ला और वजीराबाद में काफी बेहतर हुआ है। यह पानी में ऑक्सीजन की वृद्धि का संकेत है। अमोनियाकल नाइट्रोजन और पीएच स्तर में भी कई स्थानों पर गिरावट आई है।

    यह सुधार संयोग नहीं बल्कि दिल्ली सरकार के प्रयास का परिणाम है। सरकार द्वारा यमुना की सफाई के लिए आवंटित 500 करोड़ का उपयोग सीवरेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) के उन्नयन, नालों को टैप करने और गंदा पानी को यमुना में गिरने से रोकने के लिए हो रहा है।

    उन्होंने कहा, यमुना की सफाई के साथ ही वायु गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। जुलाई के 31 में से 29 दिन दिल्ली का एक्यूआई अच्छा या संतोषजनक रहा है। यह अब तक का सबसे साफ जुलाई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में गिर गया इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन, पिछले चार वर्ष में हैं सबसे कम; जानिए क्या है कारण