स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने तल्ख किए तेवर, होटल और गेस्ट हाउस में ठहरने वालों का पुलिस खंगाल रही रिकाॅर्ड
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। होटलों और गेस्ट हाउसों में यात्रियों और कर्मचारियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों और मेटल डिटेक्टरों की जांच की जा रही है। पुलिस लोगों से संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तुरंत सूचित करने की अपील कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सर्च और सत्यापन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरने वाले यात्रियों और वहां कार्यरत कर्मचारियों का विवरण एकत्र कर उनका पुलिस रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है।
मेटल डिटेक्टर लगे हों और काम कर रहे हों
पुलिस टीमें होटल और गेस्ट हाउसों में जाकर रजिस्टर में दर्ज यात्रियों की जानकारी को आधार कार्ड और अन्य पहचान दस्तावेजों से मिलान कर रही है। इसके साथ ही, होटल कर्मचारियों की भी पूरी जानकारी ली जा रही है ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी की आशंका न रहे। यात्रियों और कर्मचारियों के सत्यापन के अलावा सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर भी बारीकी से नजर डाली जा रही है।
पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी होटल और गेस्ट हाउसों में सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में हों और उनका रिकाॅर्डिंग सिस्टम भी सही तरीके से काम कर रहा हो। कहीं भी कैमरे खराब पाए जाने पर संबंधित प्रबंधकों को तुरंत उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मेटल डिटेक्टर लगे हों और काम कर रहे हों।
यह भी पढ़ें- Delhi Government Arbitration Cases: दिल्ली सरकार मध्यस्थता मामलों की कराएगी जांच, 20 सालों का मांगा डेटा
आम जनता से भी अपील की गई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान कमियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त करने के लिए कहा जा रहा है। फिर भी यदि कोई नहीं मानता तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठकर उन्हें सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए यह सतर्कता जरूरी है। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।