Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हजार CCTV फुटेज चेक कर आरोपितों तक पहुंची पुलिस, लूट के विरोध में युवक की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:41 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर में मोबाइल लूट का विरोध करने पर मकबूल नाम के युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों - मोहसिन दीपक और हिमांशु को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल चाकू और स्कूटी बरामद की है।

    Hero Image
    लूट के विरोध में युवक की हत्या करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बदरपुर बस अड्डे के पास शनिवार तड़के चाकू घोंप कर युवक की हत्या उसका मोबाइल फोन लूटने के लिए ही की गई थी। मकबूल ने मोबाइल फोन लूटने का विरोध किया था, जिस पर आरोपितों ने उसके सीने में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल चाकू और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची

    दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह बदरपुर थाने की पीसीआर को बस स्टैंड के पास बेहोशी की हालत में एक युवक मिला था। पुलिस उसे एम्स ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सीने में बाएं तरफ चाकू का घाव था। मृतक की पहचान मीठापुर एक्सटेंशन निवासी मकबूल अकरम के रूप में हुई।

    जांच के दौरान मकबूल का मोबाइल फोन भी गायब मिला था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना पुलिस के अलावा एंटी नारकोटिक्स स्कवाड, एंटी आटो थेफ्ट स्कवाड, स्पेशल स्टाफ और एसटीएफ की टीमों को भी जांच में लगाया गया।

    यह भी पढ़ें- ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली ऑटो पार्ट्स बेचने वाले 11 गिरफ्तार, असली की हूबहू कॉपी करते थे तैयार

    नूर को होटल से गिरफ्तार किया

    जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से थोड़ी दूर एक कैमरे में संदिग्ध स्कूटी सवार दिखाई दिए, जोकि मकबूल के साथ हाथापाई करते और फिर वहां से भागते दिखाई दे रहे थे। कैमरों की फुटेज चेक करते हुए पुलिस को पता चला कि आरोपित स्कूटी पर जैतपुर की तरफ से आए थे और उनकी स्कूटी की हेडलाइट काम नहीं कर रही थी।

    बाद में स्कूटी सवार इस्माइलपुर के रास्ते फरीदाबाद की तरफ जाते दिखाई दिए। तकनीकी जांच के दौरान पुलिस ने फरीदाबाद के बसंतपुर स्थित एक ओयो होटल में काम करने वाले मोहसिन उर्फ नूर को होटल से गिरफ्तार किया।

    हिमांशु ने उस पर चाकू से दो बार वार किए

    उसकी निशानदेही पर मोलड़बंद निवासी उसके साथी दीपक और हिमांशु को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपिताें ने बताया कि तीनों दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। वारदात वाली रात तीनों स्कूटी लेकर बदरपुर की तरफ आए थे। यहां इन्होंने मकबूल को फोन पर व्यस्त देखा। तीनों मकबूल के पास आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। मकबूल ने विरोध किया तो हिमांशु ने उस पर चाकू से दो बार वार किए और वहां से भाग गए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से बाइक चुराकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले दो गिरफ्तार, पुलिस अब यूपी में शातिरों का लगा रही सुराग